विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान- अपराध करने वाले बच्चों के माता-पिता को भी मिले सजा

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
विधायक आकाश विजयवर्गीय का विवादित बयान- अपराध करने वाले बच्चों के माता-पिता को भी मिले सजा

योगेश राठौर,INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर विधानसभा तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपराधियों को लेकर विवादित बयान दिया है। अपराधियों और खासकर दुष्कर्मियों को लेकर उन्होंने कहा कि - जिस तरह से अच्छे काम करने वाले बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहन मिलता है, उसी तरह अपराध करने वाले बच्चों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए।  अगर कभी मुझे मौका मिला तो मैं इस पर कानून भी बना दूंगा। अपराध करने वालों बच्चों के माता-पिता को दो-तीन साल की सजा भी मिलनी चाहिए।



इस कार्यक्रम में बोल रहे थे विजयवर्गीय 



रविवार को  इंदौर में फूल-माली समाज के सम्मान समारोह में विधायक आकाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उन्होंने इस मौके पर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार दिए। वहीं कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वह यह बोल बैठे। 



इसके पहले बल्ला कांड के लिए हुए थे चर्चित



इसके पहले भी आकाश विजयवर्गीय कांग्रेस की सरकार के समय बल्ला कांड को लेकर चर्चित हो चुके हैं। तब उन्होंने निगम के कर्मचारियों को अतिक्रमण तोडने के दौरान बल्ला लेकर उसे जमकर पीट दिया था, इसमें उन पर केस भी दर्ज हुआ। 



संस्कृति मंत्री भी दे चुकी विवादित बयान



हाल ही में महू में एक सभा को संबोधित करते हुए पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी विवादित बयान दे चुकी है। उन्होंने कहा था कि दुष्कर्मियों को सार्वजनिक फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए, चील-कौवे उनके शरीर को खाएं। मानवाधिकार जाए भाड़ में, जब लोग यह देखेंगे तो बेटियों को हाथ लगाने से पहले हजार बार सोचेंगे। इस बयान के बाद आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।


MLA Akash Vijayvargiya MLA Akash Vijayvargiya disputed statement MLA Akash Vijayvargiya in controversies विधायक आकाश विजयवर्गीय विवादों में विधायक आकाश विजयवर्गीय विवादित बयान विधायक आकाश विजयवर्गीय विवादित टिप्पणी