धार. जिले में 30 अक्टूबर को पुलिस ने एक आत्महत्या (Dhar Sucide Case) के मामले का खुलासा किया है। 19 साल की युवती की मार्च में शादी हुई थी। शादी के 7 महीने बाद महिला ने 29 सितंबर को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला ने बदनामी के डर से आत्महत्या की थी। दरअसल, कपल के प्राइवेट पलों का वीडियो (MMS) पति के दोस्तों ने बना लिया था। इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया।
नाबालिग दोस्त ने बनाया था वीडियो
धार पुलिस (Dhar Police) ने इस मामले में एक नाबालिग और उसके दोस्त नासिर को गिरफ्तार कर लिया है। SDOP देवेंद्र यादव ने बताया कि महिला और पति के निजी पलों का वीडियो पति के नाबालिग दोस्त ने चुपके से बना लिया था। नाबालिग ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो को लेकर परेशान थी- परिजन
महिला ने परिजन ने बताया था कि इसी साल मार्च में बेटी की शादी हुई थी। उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर वह परेशान थी। पुलिस ने इस आधार पर जांच की तो हत्या की वजह का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग आरोपी और उसके दोस्त नासिर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।