मोबाइल बैटरी फटने से 8 साल का मासूम जख्मी, आंख-हाथ में आई गंभीर चोट

author-image
एडिट
New Update
मोबाइल बैटरी फटने से 8 साल का मासूम जख्मी, आंख-हाथ में आई गंभीर चोट

छतरपुर. जिले में खेल-खेल में एक 8 साल के बच्चे की जान पर बन आई। दरअसल मोबाइल की बैटरी से खेलते वक्त अचानक बच्चे ने उसे डायरेक्ट बिजली के तार से जोड़ दिया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। पूरी घटना जिले के नजरबाग इलाके की है।





ऐसे ब्लास्ट हुई मोबाइल की बैटरी

इस्तखार खान का 8 साल का बेटा चिंटू खान घर में पड़ी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इसी बीच उसने बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर ना लगाकर सीधे बिजली का तार लगा दिया। डायरेक्ट पावर सप्लाई होने के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो गई। जिससे वो घायल हो गया। बच्चे की आंख में गंभीर चोटें आई हैं। धमाके से उसके हाथ में भी चोट लगी है। 





बच्चे का इलाज जारी



हादसे के बाद खून से लतपत बच्चे को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। दरअसल बच्चे की दाहिनी आंख में काफी गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में संभव नहीं था। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गयी है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Mp latest news mp news hindi latest hindi news मध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूज छतरपुर न्यूज हिंदी chhatarpur news hindi mobile battery blast child injured by mobile हिंदी लेटेस्ट मोबाइल बैटरी ब्लास्ट मोबाइल से बच्चा घायल