कटनी. यहां के खिरबा गांव में मोबाइल ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। 16 साल का बच्चा मोबाइल में वीडियो देख रहा था, उस दौरान हाथ में अचानक मोबाइल ब्लास्ट हो गया जिससे उसकी उंगली टूट गई और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई।
जियो मोबाइल में देख रहा था वीडियो
ब्लास्ट में घायल नंदकुमार जियो मोबाइल में यूट्यूब चला रहे थे। उस दौरान उनके माता-पिता दूसरे कमरे में थे, तभी अचानक उनके बेटे के घर से तेज आवाज आई। इसके बाद जब वह कमरे में आए तो नंदकुमार खून से लथपथ थे और देखा तो फोन के परखच्चे उड़ गए थे। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसको प्राथमिक उपचार देते हुए सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।
यूट्यूब पर वीडियो देख रहा था
नंदकुमार ने बताया कि वह उस वक्त मोबाइल में यूट्यूब वीडियो देख रहा था। तभी उसके मोबाइल की बैटरी फट गई। जिसमें उसकी एक उंगली टूट गई, साथ ही हाथ, पैर और चहरे पर चोटें आईं हैं। कटनी जिले में मोबाइल फटने के कई मामले सामने आ चुके हैं।