अशोकनगर । अशोकनगर में बिजली बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगाते समय जरा सी असावधानी ने एक किशोरी की जान ले ली। जिस बोर्ड में वह चार्जिंग के लिए चार्जर लगा रही थी उसी बोर्ड के सॉकेट में पहले से लगे अन्य खुले तार से किशोरी का हाथ टच हो गया। करंट लगते ही वह चिपक कर हिलने लगी। छोटे भाई ने जब देखा तो उसने डंडे से पहले तार को अलग किया, इसके बाद शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। करंट लगने से किशोरी की दो अंगुलियों में घाव हो गया। उसे तत्काल वहां से हटाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाया। यह हादसा शंकर कॉलोनी में रहने वाली शिवानी (17 वर्षीय) पुत्री जगन्नाथ के साथ हुआ। शिवानी घर पर बिजली बोर्ड में मोबाइल फोन का चार्जर लगा रही थी। चार्जर लगाते समय उसका हाथ पिन में फंसे एक तार से टच हो गया। करंट लगते ही शिवानी तार से चिपक गई।
हादसे के समय घर में अकेली थी शिवानी
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय शिवानी के माता-पिता सोयाबीन काटने खेत पर गए थे। उसका बड़ा भाई इंदौर गया था व एक छोटा भाई मोहल्ले में ही खेल रहा था। शाम को करीब 4 बजे छोटा भाई घर आया तो शिवानी को तार से चिपका देखा। उसने तत्काल डंडे से तार को हटाया व पड़ोसियों को बुलाया। इसी दौरान सामान लेने बाजार गई बड़ी बहन भी घर वापस आ गई। इसके बाद माता-पिता को सूचना दी गई। जिसके बाद सभी शिवानी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुछ दिनों बाद नवोदय विद्यालय वापस जाने वाली थी
परिजनों ने बताया कि शिवानी के ग्वालियर के नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से वह अपने घर आई थी। कुछ दिन बाद वह फिर से स्कूल जाने वाली थी लेकिन स्कूल जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई।