जबलपुर में 3 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मोहन भागवत, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में 3 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मोहन भागवत, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Jabalpur. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक जबलपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। संघ के कुटुंब प्रबोधन, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों के साथ-साथ शिक्षक स्तर से ऊपर के पदाधिकारियों के साथ परिवार मिलन जैसे कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेंगे। केंद्र से लेकर प्रदेश तक सत्ता में काबिज भाजपा की मातृ संस्था के प्रमुख का जबलपुर में आगमन होने पर खासी तैयारियां की गई हैं। प्रमुख कार्यक्रम एमएलबी ग्राउंड परिसर में आयोजित किया गया है। वहीं संघ के संभागीय मुख्यालय केशवकुटी में आने वाले 3 दिन तक वीआईपी मूवमेंट रहेगा। 




विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण



अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इस लिहाज से संघ प्रमुख का दौरा कई दावेदारों के लिए अवसर भी है तो कई की सांसें ऊपर नीचे कर रहा है। हालांकि संघ यह कभी नहीं कहता कि बीजेपी के टिकट वितरण से उसका कुछ लेना देना रहता है लेकिन सभी जानते हैं सब कहां से तय होता है। 



संघ प्रमुख 18 नवंबर को महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 19 नवंबर को समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मेलन मानस भवन में आयोजित किया गया है। वहीं 20 नवंबर को एमएलबी ग्राउंड में कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम रखा गया है। 


will participate in various programs Sarsanghchalak Mohan Bhagwat reached Jabalpur जबलपुर न्यूज Jabalpur News 3 दिवसीय दौरे पर भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत जबलपुर पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत Bhagwat on 3 day tour
Advertisment