दमोह में बहन को छेड़ता था निगरानीशुदा बदमाश, मना करने पर भाई की चाकू मारकर मार डाला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बहन को छेड़ता था निगरानीशुदा बदमाश, मना करने पर भाई की चाकू मारकर मार डाला

Damoh. दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के किल्लाई नाका चौराहे के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपनी बहन से हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ आरोपी को समझाइश दे रहा था। जिस पर आरोपी ने उस पर चाकू से वार कर दिया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 



किल्लाई नाके के पास क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले जय सिंह पिता विक्की ईसाई 18 ने निगरानी शुदा बदमाश प्रफुल्ल कश्यप को रोककर उसे कहा की वह उसकी बहन को परेशान न करे। इसी दौरान आरोपी प्रफुल्य ने पीछे से भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग गया।  घायल युवक को उसका साथी गणेश पटेल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया और परिजनों को सूचित किया। घायल की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया की विक्की ईसाई पर आरोपी निगरानी शुदा बदमाश प्रफुल्ल कश्यप ने चाकू से हमला किया था। विक्की ने आरोपी को रोका था की वह उसकी बहन को परेशान न करे इसी बात पर उसने चाकू मार दिया जिससे विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


दमोह क्राइम न्यूज Damoh Crime News मना करने पर भाई की हत्या निगरानीशुदा बदमाश करता था छेड़छाड़ छेड़छाड़ के विरोध पर हत्या killed brother on refusal Supervised miscreant used to molest Murder on protest of molestation