दमोह में वाहन की टक्कर से बंदर की मौत, साथी बंदरों ने हिला दुलार किया उठाने का प्रयास, मौत पर नहीं हो रहा था यकीन 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में वाहन की टक्कर से बंदर की मौत, साथी बंदरों ने हिला दुलार किया उठाने का प्रयास, मौत पर नहीं हो रहा था यकीन 

Damoh. अपने किसी साथी के अचानक बिछड़ने का दुख जिस तरह इंसानों को होता है उसी तरह जानवरों को भी होता है और वह भी यकीन नहीं करते कि अब उनका साथी इस दुनिया में नहीं है। इसी तरह का एक नजारा दमोह के हटा में देखने मिला जहां एक बंदर की मौत होने पर उसके साथी बंदर इस पर यकीन नहीं कर पा रहे थे और बार-बार शव को खींच कर यह बता रहे थे की उनका साथी अभी जिंदा है। 



वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



स्थानीय लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें हटा-पन्ना मार्ग पर दोपहर के समय एक अज्ञात वाहन ने बंदर को टक्कर मार दी जिससे बंदर की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बंदर के शव को सड़क से उठाकर डिवाइडर पर रख दिया। इसी दौरान दर्जनों बंदरों का झुंड सड़क पर आ गया और मृत बंदर के शव को खींचना शुरू कर दिया। जैसे ही कोई वाहन गुजरता बंदर भाग जाते और फिर वापस आकर बंदर के शव को खींचने लगते। 




  •  यह भी पढ़ें 


  • कूनो में इसी माह और आएंगे 12 चीते, केंद्रीय मंत्री बोले-अब गिर के शेरों का आना मुश्किल



  • यह नजारा देख सभी की आंखें भर आईं मानो बंदर यह जताने का प्रयास कर रहे थे की उनका साथी अभी उठेगा और उछल कूद करने लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसके बाद लोगों ने बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया उस दौरान भी बंदर पेड़ पर चढ़कर यह अंतिम संस्कार देखते रहे। 


    साथी बंदरों ने मनाया शोक एक्सीडेंट में बन्दर की मौत video goes viral fellow monkeys mourn Monkey dies in accident दमोह न्यूज़ Damoh News वीडिओ हुआ वायरल