धार में शादी समारोह में खाना खाने से 200 से अधिक लोग बीमार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल, अस्पताल में जगह कम पड़ी, अफरातफरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
धार में शादी समारोह में खाना खाने से 200 से अधिक लोग बीमार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल, अस्पताल में जगह कम पड़ी, अफरातफरी

DHAR. मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इनमें 26 बच्चे शामिल हैं। महिलाएं भी बड़ी संख्या में बीमार हुई हैं। बीमार लोगों का इलाज सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है। लेकिन मरीज अधिक होने अस्पताल में भी जगह कम पड़ गई। अस्पताल की व्यवस्थाएं भी चरमरा गईं। बीमार लोगों को जमीन पर लिटाकर ही इलाज शुरू किया गया।



दाल, बाफले और लड्डू खाने से हुई तबियत खराब



जानकारी के मुताबिक, बदनावर तहसील के धमाना गांव के डूंगरसिंह और कालू के यहां पर शादी समारोह था। दोनों ने मिलकर सामूहिक भोज रखा था। जिसमें बारात समेत मेहमान शामिल हुए थे। शादी समारोह में दाल, बाफले, लड्डू बनाए गए थे। भोजन ग्रहण करने के पश्चात अचानक सभी मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगी। फूड पॉइजनिंग होने पर सभी को बस में बिठाकर धार के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया गया। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। एडीएस सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी धमाना गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया। इसके बाद सिविल अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं।



ये भी पढ़ें...








बीमार लोगों में 26 से ज्यादा बच्चे भी



घटना का पता चलते ही एसडीएम मेघा पवार समेत समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में लोग भी अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल में बीमार लोगों की संख्या अधिक होने से अफरा तफरी मच गई। किसी तरह सभी के इलाज की व्यवस्था की गई। बीमार लोगों में 26 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं। जो ज्यादा प्रभावित है, उन्हें बाहर रेफर किया गया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि सभी बीमार लोगों का तत्काल इलाज शुरू करवा दिया गया है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है। फूड पॉइजनिंग होने से बीमार हुए हैं। इसकी भी जांच करवाई जा रही है।


शादी में फूड पाइजनिंग फूड पाइजनिंग से बच्चे बीमार धार शादी समारोह में खाने से 200 लोग बीमार धार में फूड पाइजनिंग मध्यप्रदेश न्यूज food poisoning in marriage children sick due to food poisoning 200 people sick after eating food in Dhar marriage ceremony Food poisoning in Dhar Madhya Pradesh News