दमोह में क्रिसमस पर 250 से ज्यादा लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, बागेश्वर धाम बोले- हिंदू धर्म छोड़ने में लोगों की कोई गलती नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दमोह में क्रिसमस पर 250 से ज्यादा लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, बागेश्वर धाम बोले- हिंदू धर्म छोड़ने में लोगों की कोई गलती नहीं

शांतनु भारत, DAMOH. दमोह में क्रिसमस के मौके पर हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा 250 से ज्यादा लोगों को वापस हिंदू धर्म में लाने को लेकर एक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा लोगों को घर वापसी कराई गई है। पंडितों के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ पूजन पाठ कराया गया और शुद्धिकरण के बाद हवन-पूजन कराया गया और इन सभी लोगों की घर वापसी हुई। सभी लोगों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया।



250 से ज्यादा लोग हिंदू धर्म में लौटे



दमोह के आशीर्वाद गार्डन में सुबह 11 बजे सभी लोगों को इकट्ठा करके हिंदू धर्म का महत्व समझाया गया। मंच से पंडितों के द्वारा मंत्रों का उच्चारण किया गया और लोगों पर गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया गया। लोगों को हिंदू धर्म को अपनाने को लेकर शपथ दिलाई गई और उसके बाद पंडितों ने सभी लोगो को घर वापसी कराई। लोगों से हवन कराया गया और उसके बाद सभी लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई गई।



भोले-भाले लोगों की गलती नहीं- बागेश्वर धाम



बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भोले-भाले लोगों को लालच देकर बहकाना निंदनीय है। हम इन लोगों से पहले नहीं मिले, ना कभी बात की। वे स्वयं बागेश्वर बालाजी की कृपा से चलकर आए। हिंदू संगठन के सदस्यों ने काफी मेहनत की। आज 250 से ज्यादा लोगों की हिंदू धर्म में वापस आए। यही सत्य की जीत और बागेश्वर बालाजी की कृपा का चमत्कार है। हमें और बलपूर्वक कार्य करना चाहिए जिससे भोले-भाले लोगों को शिकार बनाना भारत में बंद हो सके।



ये खबर भी पढ़िए..



खंडवा से बीजेपी विधायक राम दांगोरे को सजा, प्रोफेसर से बदसलूकी मामले में कोर्ट का फैसला, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे



भटक गए थे लोग- हिंदू संगठन



हिंदू संगठन का कहना है कि समाज के कुछ लोग मार्ग भटक गए थे और उन्होंने सनातन धर्म को छोड़ दिया था लेकिन अब ये लोग अपने धर्म में वापस आ गए हैं और यहां पर पहुंचे सभी लोगों ने कहा है कि हम लोग भटक गए थे और इसलिए उन्हें धर्म छोड़ दिया था लेकिन अब वे हिंदू धर्म में वापस आ चुके हैं। इस कार्यक्रम में करीब 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और हिंदू धर्म को अपनाया जिसमें बड़ी संख्या महिला और पुरुष भी मौजूद रहे।

 


Damoh News Reversion to Hinduism in Damoh Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham was present in the program More than 250 people returned to Hinduism people adopted Christianity दमोह में हिंदू धर्म में वापसी कार्यक्रम में मौजूद रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 250 लोगों ने हिंदू धर्म में की वापसी लोगों ने अपनाया था ईसाई धर्म