MP की बेटी ने बढ़ाया मान: दो बच्चों की मां अनुभूति डोंगरे ने जीती मिसेज इंडिया एलीट 2023 स्पर्धा, पूर्व विश्व सुंदरी ने पहनाया ताज

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
MP की बेटी ने बढ़ाया मान: दो बच्चों की मां अनुभूति डोंगरे ने जीती मिसेज इंडिया एलीट 2023 स्पर्धा, पूर्व विश्व सुंदरी ने पहनाया ताज

शेख रेहान, Khandwa.मध्यप्रदेश के खंडवा की बेटी ने अमेरिका में देश और जिले का नाम रोशन किया है। अनुभूति डोंगरे ने मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जीता है। अमेरिका के सिऐटल में हुई मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में अनुभूति डोंगरे ने ताज अपने नाम किया। पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को ताज पहनाया गया। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है।




View this post on Instagram

A post shared by Anubhuti Dongre (@anubhutidongre)



पड़ावा में रहने वाले अरुण कुमार की बेटी हैं अनुभूति



अनुभूति खंडवा जिले के पड़ावा में रहने वाले अरुण कुमार की बेटी एवं डॉ. प्रकाश डोंगरे की बहू हैं। अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रह रही हैं। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है। यह इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर भी हैं। बेटी अनुभूति की उपलब्धि पर उनकी मां सुचिता साध ने कहा कि अनुभूति ने सच में साबित किया कि ऊंचाइयों पर जाकर उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्र की बाधा नहीं होती है। हमें गर्व है कि देश-विदेश में समाज की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा कर हमें गौरवान्वित कर रही हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं अनुभूति



मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली अनुभूति डोंगरे बचपन से ही फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। वो महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वॉक कर चुकी हैं। अनुभूति की इस उपलब्धि पर उनका परिवार और रिश्तेदार काफी खुश हैं। वहीं समाजसेवियों ने भी अनुभूति की इस उपलब्धि पर अनुभूति के माता पिता का उनके घर जाकर सम्मान किया। 


MP News दो बच्चों की मां खंडवा की बेटी मिसेज इंडिया एलीट 2023 नुभूति डोंगरे mother of two daughter of Khandwa एमपी न्यूज Miss India Elite 2023 Anubhuti Dongre
Advertisment