जबलपुर में स्कूल प्रबंधन और व्यापारी के खिलाफ थाने पहुंची मां, 400 का स्वेटर 1200 में खरीदने का दबाव बनाने का लगाया आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में स्कूल प्रबंधन और व्यापारी के खिलाफ थाने पहुंची मां, 400 का स्वेटर 1200 में खरीदने का दबाव बनाने का लगाया आरोप

Jabalpur. निजी स्कूलों द्वारा किताबों, यूनिफॉर्म यहां तक कि जूतों की खरीदी में भी कमीशन खाने की बात तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन जबलपुर में मां ने स्कूल प्रबंधन और व्यापारियों द्वारा सांठगांठ कर अभिभावकों को लूटने के मामले में बिगुल फूंक दिया है। महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को सौंपी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका बेटा जिस स्कूल में पढ़ता है वहां के प्रबंधन ने अभिभावकों को एक विशेष दुकान से ही गर्म कपड़े खरीदने का फरमान सुनाया है, वहीं उक्त दुकानदार 400 रुपए में मिलने वाली स्वेटर 1200 में बेचकर अभिभावकों को खुलेआम लूट रहा है। 




स्कूल ने दिया है 15 नवंबर का अल्टिमेटम



महिला का कहना है कि निजी स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को फरमान सुनाया है कि वे गोरखपुर क्षेत्र के पंकज ड्रेसेस से ही यूनिफॉर्म खरीदें और बिल लें। स्कूल ने यह भी ताकीद दी है कि 15 नवंबर से पहले बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीदना अनिवार्य है। अभिभावक जब उक्त दुकान पहुंच रहे हैं तो वहां जिस क्वालिटी का स्वेटर 1200 रुपए में पकड़ाया जा रहा है। उस क्वालिटी का स्वेटर मार्केट में 400 रुपए में आराम से उपलब्ध हो रहा है। जिसके खिलाफ महिला ने आगे आकर शिकायत की है। 



स्कूलों की कमीशनखोरी के खिलाफ पहला मामला



यदि गोरखपुर पुलिस मामले की जांच कर एफआईआर करती है तो यह शहर का शायद पहला मामला होगा, जब निजी स्कूलों की कमीशनखोरी थाने के रजिस्टर पर दर्ज होगी, वरना इससे पहले तो ऐसी शिकायतें ज्ञापन तक ही सीमित रह जाती थीं। क्योंकि बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित अभिभावक इस प्रकार का जोखिम उठाने से बचते हैं। फिलहाल पुलिस ने फरियादी का आवेदन लेकर मामले की त्वरित जांच कराने का भरोसा दिलाया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में कुछ निकलता है या सब कुछ मैनेज हो जाएगा। 


जबलपुर न्यूज Jabalpur News स्कूल प्रबंधन कर रहा खुली लूट मां ने की थाने में शिकायत यूनिफॉर्म में कमीशन के खिलाफ बिगुल School management is looting openly Mother complained in the police station bugle against commission in uniform
Advertisment