बालाघाट में देरी से पहुंची जननी वाहन, घर पर ही हुई प्रसूति, जच्चा-बच्चा की मौत, एक नवजात की हालत नाजुक

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट में देरी से पहुंची जननी वाहन, घर पर ही हुई प्रसूति, जच्चा-बच्चा की मौत, एक नवजात की हालत नाजुक

Balaghat. बालाघाट में एक प्रसूता को लेबर पेन उठा, जननी वाहन की एंबुलेंस को खबर पहुंचाई गई, लेकिन वाहन समय पर नहीं आ पाया, जिसके बाद महिला का घर पर ही प्रसव करावा पड़ा। महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसके बाद प्रसूता और एक नवजात ने दम तोड़ दिया। वहीं एक नवजात बच्ची की हालत नाजुक है। मामला बालाघाट के मलाजखंड थाना इलाके का है। 



मलाजखंड के छिंदीटोला निवासी महेश मराबी ने बताया कि उसकी पत्नी शशिकला को प्रसव पीड़ा होने पर जननी 108 वाहन को फोन किया था। उसे बताया गया कि वाहन दूसरे मरीज को लेने गया है, इसलिए देर हो जाएगी। पत्नी का दर्द बढ़ने पर घर पर ही प्रसव कराया गया। इसके बाद पत्नी और दोनों नवजात बच्चों को मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय बीच रास्ते में नवजात बालक की मौत हो गई। 



स्वास्थ्य केंद्र में मां और नवजात बच्ची को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची को गहन चिकित्सा में भर्ती रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इधर बिरसा बीएमओ डॉ सुनील सिंह ने बताया कि बिरसा सिविल अस्पताल में एक जननी वाहन और दो एंबुलेंस हैं। जननी वाहन के देरी से पहुंचने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 


Balaghat News बालाघाट न्यूज Mother vehicle arrived late in Balaghat mother and child died at home a newborn's condition is critical बालाघाट में देरी से पहुंची जननी वाहन घर पर ही हुई प्रसूति जच्चा-बच्चा की मौत एक नवजात की हालत नाजुक