MP में साउथ अफ्रीका से 12 चीते आए, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से श्योपुर के पालपुर कूनो पहुंचे, सीएम शिवराज ने बाड़े में छोड़े

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP में साउथ अफ्रीका से 12 चीते आए, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से श्योपुर के पालपुर कूनो पहुंचे, सीएम शिवराज ने बाड़े में छोड़े

GWALIOR/SHEOPUR. मध्य प्रदेश में आज (18 फरवरी को) साउथ अफ्रीका से 12 चीते लाए गए। विशेष विमान चीतों को लेकर पहले ग्वालियर पहुंचा। यहां से चीतों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से पालपुर कूनो ले जाया गया। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीतों को बाड़े में छोड़ा।




— ANI (@ANI) February 18, 2023



चीता प्रोजेक्ट मोदी जी की सोच को आगे बढ़ा रहा- शिवराज



फिर मध्य प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात मिली है। मैं मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। आज साउथ अफ्रीका से 12 चीते और आए। अब 20 चीते हो गए हैं। पहले जो चीते आए थे, वो यहां के माहौल में ढल चुके हैं। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्रधानमंत्री की जो सोच है कि पर्यावरण के साथ वन्य प्राणियों को बचाना है। ये चीता प्रोजेक्ट इसी भाव को आगे बढ़ाने का प्रयास है। चीते सुरक्षित रहें, इसके लिए कुल्हाड़ी छोड़ो अभियान चला रहे हैं। चीते भी सुरक्षित रहें, पेड़ भी ना कटें। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं, साउथ अफ्रीका के ऑफिशियल्स, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं।




— ANI (@ANI) February 18, 2023



इससे पहले 17 सितंबर 2022 को 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था, उन्होंने ही चीतों को कूनो के बाड़े में छोड़ा था।




— ANI (@ANI) February 18, 2023



भारत के माहौल में ढल रहे चीते, हर साल 10-12 चीते भारत लाने की तैयारी



चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख एसपी यादव ने बताया कि पिछली बार लाए गए आठों चीते तेजी से स्थानीय वातावरण में ढल रहे हैं, एक को छोड़कर बचे हुए सभी चीते पूरी तरह स्वस्थ है। मादा चीता शाशा की तबीयत थोड़ी ख़राब हुई थी, लेकिन इलाज के बाद अब वो ठीक हो रही है। सभी चीते 3-4 दिनों में एक बार प्राकृतिक तौर पर अपने खाने के लिए शिकार कर रहे हैं, जो उनके वातावरण में ढलने का एक बड़ा संकेत है। 



यादव ने ये भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका से हुए अनुबंध के मुताबिक अगले 10 साल तक हर साल 10 से 12 चीते भारत लाए जाएंगे। सरकार की पहली कोशिश कूनो नेशनल पार्क में 40 से ज्यादा प्राणियों को प्राकृतिक तौर पर बसाना है। 


MP Cheetahs From South Africa चीता न्यूज मोदी बर्थडे चीता वेलकम एमपी चीता स्टेट चीता पालपुर कूनो नेशनल पार्क एमपी में साउथ अफ्रीका से चीता Cheetahs News Modi Birthday Cheetahs Welcome MP Cheetah State Cheetahs Palpur Kuno National Park