New Update
/sootr/media/post_banners/400ed71e2102ae3f1901712d8fd90fd420ed99043c8172f487372351924ece7f.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने परिवहन अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इंदौर RTO जितेंद्र रघुवंशी को जबलपुर भेज दिया गया है। बैतूल RTO रंजना कुशवाह को सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर भोपाल में नियुक्त किया गया है। सागर के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा को इंदौर में प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है।
Advertisment
अतिरिक्त प्रभार
आगर के जिला परिवहन अधिकारी शैलेंद्र कुमार निगम को राजगढ़ RTO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। छतरपुर के प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को पन्ना RTO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं दतिया RTO स्वाति पाठक को भिंड RTO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us