आगर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल पर पुलिस से बचाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप, कांग्रेस ने गुंडाराज बताया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आगर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल पर पुलिस से बचाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप, कांग्रेस ने गुंडाराज बताया

AGAR. मध्य प्रदेश के आगर मालवा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल पर पैसे लेने के आरोप लगे हैं। ये आरोप बंजारा समुदाय के युवक ने लगाए हैं। दोनों के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। 




— KK Mishra (@KKMishraINC) January 12, 2023



आरोप- बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए मांगे थे



मामला आगर के कानड़ का है। अरनीखेड़ा इलाके के रहने वाले अजय सिंह बंजारा की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी। अजय के मुताबिक, पुलिस केस से बचने के लिए उसने कानड़ बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल से बात की। इसके बदले राजेश ने अजय से 5 लाख रुपए की मांग की। अजय तैयार हो गया। उसने राजेश को पहले 1.50 हजार रुपए दिए। इसके बाद राजेश बाकी के रुपए की मांग करने लगा। इसके अलावा 75 हजार रुपए और मांगे। इसी बात पर अजय और राजेश में विवाद हो गया।



मंडल अध्यक्ष की सफाई- वो रिश्वत नहीं



मंडल अध्यक्ष गोयल ने सफाई दी कि वीडियो में जो रुपए लेते दिख रहा हूं, वह रिश्वत नहीं है। वो पैसे तो अजय के ससुराल वालों को चुकाने के लिए थे। अजय ने ससुराल पक्ष के एक रिश्तेदार से 4 से 5 लाख रुपए का कर्ज लिया था, जो ब्याज सहित 10 से 12 लाख रुपए हो गया था। मेरे कुछ दोस्त बंजारा समाज के थे, इसलिए मैंने उसकी मदद कर ब्याज कम करवाकर 3 लाख रुपए लौटा दिए। इसके अलावा बाकी एक लाख रुपए की गारंटी मैंने दी थी। मुझे तो मदद के बदले बदनाम कर दिया है। मैं तो उसकी सामाजिक स्तर पर मदद कर रहा था।



इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर ने इस पूरे मामले में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। राठौर बोले कि वायरल हुए वीडियो और ऑडियो क्लिप की जांच और दोनों पक्षों से चर्चा करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।



पहले दिए रुपए का हिसाब भी नहीं दिया



अजय ने पार्टी के ही किसी वरिष्ठ नेता से फोन पर राजेश की शिकायत की थी। वरिष्ठ नेता और अजय के बीच हुई बात का ऑडियो भी वायरल हुआ था। अजय का आरोप है कि राजेश ने 1 लाख 50 हजार रुपए का भी हिसाब नहीं दिया। इसके बाद भी वह और रुपयों की मांग करने लगा। अजय ने शपथ-पत्र के साथ लिखित शिकायत भी की है।



वीडियो देखें- 




पीड़ित से रुपए लेते BJP नेता का वीडियो पुलिस से बचाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप बीजेपी नेती की ली रिश्वत आगर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल video of BJP leader taking money from victim Rajesh accused of taking money Rajesh took bribe of BJP leader Agar BJP Mandal President Rajesh Goyal
Advertisment