MP: अजय सिंह ने BJP में जाने की अटकलों को किया खारिज, बोले- मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा

author-image
एडिट
New Update
MP: अजय सिंह ने BJP में जाने की अटकलों को किया खारिज, बोले- मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा

भोपाल. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह (Ajay Singh) ने बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने 25 सितंबर को एक बयान जारी कर कहा कि मैं आत्मा से कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा। जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मैं बीजेपी में जा सकता हूं, उन सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे इस कल्पनाशील विचार को त्याग दें। मेरी प्रतिबद्धता कांग्रेस पार्टी के साथ है। विचारधारा पर मतभेद भले हों लेकिन मनभेद नहीं'

BJP के बड़े नेताओं से मुलाकात

2018 मध्यप्रदेश विधानसभा (Assembly Election 2018) और 2019 लोकसभा चुनाव हारने के बाद अजय सिंह को पार्टी में तवज्जो कम मिल रही है। अजय सिंह को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजेगी या फिर संगठन की कमान देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों (By Election) से पहले उनकी राजनीतिक मुलाकातों को दौर जारी रहा। इस बीच उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से बंद कमरे में 40 मिनट तक मीटिंग की थी। साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से भी मुलाकात की थी। जिसके कारण उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

मैं आलोचना का भागीदार नहीं बनना चाहता- अजय सिंह

अजय सिंह ने कहा कि 'मुझे अपने पिता स्व. अर्जुनसिंह जी से सद्भाव के साथ सबको साथ लेकर चलने की सीख विरासत में मिली है। वे हमेशा अपने आपको कांग्रेस का सिपाही कहते थे, उनके विचारों के विपरीत जाकर मैं आलोचना का भागीदार नहीं बनना चाहता। मैं उन्हीं की परम्परा का निर्वहन करता हूं।' 

BJP के नेताओं की समस्याओं का हल किया- सिंह

अजय सिंह ने कहा कि मेरे मंत्री रहते हुए बीजेपी के बहुत से विधायक मुझसे क्षेत्र के काम से मिलते रहते थे और मैं उनकी समस्याओं को हल करता था। उनमें कई अभी वर्तमान में मंत्री हैं। इसी तरह मैं भी अपने क्षेत्र की समस्याओं और जनता के काम लेकर भाजपा सरकार के मंत्रियों से मिलता रहता हूं, कई बार एक दूसरे से सौजन्य भेंट होती रहती है। प्रतिपक्ष दुश्मन तो नहीं होता, लोकतंत्र में वैमनस्य का कोई स्थान नहीं है। इस सौजन्यता का यह अर्थ कतई नहीं लगाना चाहिए कि मैं कांग्रेस छोड़ रहा हूं। 

CONGRESS BJP the sootr ajay singh son of arjun singh kailash vijay vargiya rajya sabha elction narottam mishra द सूत्र अजय सिंह ने कहा दिल से कांग्रेसी हूं