BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र छुट्टियों के बाद 13 मार्च को फिर शुरू हो गया। सत्र के पांचवें दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को स्पीकर ने बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। इसको लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद सत्र 13 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। जीतू पर हुई इस कार्रवाई के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी थी। इस अविश्वास पर 17 मार्च को फैसला होगा। छुटि्टयों के बाद शुरू हो रहे सत्र में जोरदार हंगामा होने के आसार हैं। आज कांग्रेस राजभवन का घेराव भी करेगी।
कांंग्रेस ने उठाया ओबीसी आरक्षण का मुद्दा
विधानसभा में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा का मुद्दा उठा। कमलनाथ ने कहा हमने दिया 27 फीसदी आरक्षण दिया। मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले कि हम 27 फीसदी आरक्षण दे रहे हैं। तीन भर्ती परीक्षाओं को छोड़कर सभी विभागों की भर्ती में 27% आरक्षण है। विजयलक्ष्मी साधौ ने कन्यादान योजना में नकली सामान देने का मामला उठाया। साधौ के सवाल पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल जवाब नहीं दे पाए। इस पर मंत्री मीना सिंह ने कहा कि नकली सामान मिला था, लेकिन हमने बंटने नहीं दिया, लौटा दिया।
हिना और विश्वास में नोकझोंक
बालाघाट से कांग्रेस विधायक हिना कांवरे ने दतिया और रीवा मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीदी में भ्रष्टाचार का मामला उठाया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- अलग से लिखकर दीजिए, सारी जानकारी उपलब्ध करा देंगे। इस पर हिना बोलीं- मंत्री जी को अलग से मिलने की बड़ी आदत है।
जीतू ने कहा था- मुख्यमंत्री ने जो कहा था, वो किया नहीं
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने 9 मार्च को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें 13 मार्च (सोमवार) को कांग्रेस के राजभवन का ऐलान किया। जीतू ने आरोप लगाया था कि पिछले कुछ सालों में एक लाख बार कहा कि मैं किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा। इन्हीं मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं मिट्टी भी 2200 रुपए में खरीद लूंगा। अब गेहूं समर्थन मूल्य से नीचे खरीदा जा रहा है। मंडियों में गेहूं 1700, 1800, 1500 रुपए में बिक रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा वो किया नहीं, जो कह रहे हैं, वो कर नहीं सकते, क्योंकि हम 20 साल से शिवराज सिंह चौहान की काम करने की शैली को देख रहे हैं। क्या हुआ बैकलॉग के पदों का, क्या हुआ एक लाख नौकरियों का, क्या हुआ किसानों की इनकम दोगुनी करने का, क्या हुआ व्यापमं-पीएससी के एग्जाम्स का। मध्य प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह से ऐसे कई सवाल करने हैं।
खबर अपडेट हो रही है...