MP विधानसभा में BJP MLA उमाकांत शर्मा ने सड़कों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- जांच कर लें, आगे क्या होगा, अल्लाह मालिक

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP विधानसभा में BJP MLA उमाकांत शर्मा ने सड़कों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- जांच कर लें, आगे क्या होगा, अल्लाह मालिक

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज 12वें दिन प्रधानमंत्री सड़क योजना में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजा। सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों के 2 साल की मरम्मत की जांच कराने की मांग की। उमाकांत से पूछा गया कि कौन सी सड़क की बात कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आपकी सरकार है, मैं क्यों बताऊं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने 6 महीने में जांच कराने को कहा तो विधायक बोले- कर लीजिए, आगे क्या होगा? फिर तो अल्लाह मालिक...। उमा विधायक ने यहां तक कह दिया कि विधानसभा में झूठी जानकारी दी जा रही है।



सदन में महू मुद्दा भी उठा



प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने महू में आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या और पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत का मामला उछाला। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। विधानसभा के गर्भगृह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। बालाघाट से कांग्रेस विधायक हिना कांवरे ने कहा- अधिकारियों की लापरवाही से सरकार करोड़ों का ब्याज भर रही है। योजना आयोग की राशि पंचायतों के पास समय पर नहीं पहुंच रही है। 10 दिन में ना पहुंचे तो ब्याज भरना पड़ता है।



कृष्णा गौर आसंदी पर बैठीं तो भी विपक्ष ने घेरा



प्रश्नकाल में गोविंदपुरा (भोपाल) से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर को आसंदी पर बैठाया गया। महिला दिवस (8 मार्च) को लेकर स्पीकर गिरीश गौतम ने यह फैसला किया। महिला दिवस पर होली की छुट्टी थी। 6 महिला विधायकों (राजश्री रुद्र प्रताप सिंह, झूमा सोलंकी, हिना कांवरे, कल्पना वर्मा, रामबाई, डॉ. विजयलक्ष्‍मी साधौ) ने सवाल किए। स्पीकर के इस फैसले पर सज्जन वर्मा बोले- महिलाओं पर अत्याचार में भी प्रदेश नंबर-1 है। महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा- यहां सदन में महिला सम्मान की बात हो रही, दूसरी और बाहर शूद्र, पशु, नारी... किया जा रहा है।




publive-image

कृष्णा गौर को आसंदी पर बैठाते मप्र के स्पीकर गिरीश गौतम।




खबर अपडेट हो रही है....


मप्र कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप कांग्रेस का मप्र सदन में हंगामा मप्र विधानसभा बजट सत्र 2023 MP News Congress Ruckus In MP Assembly MP Assembly Budget Session 2023 MP Congress Allegation to Shivraj Govt एमपी न्यूज