BHOPAL. मध्य प्रदेश में बजट सत्र का 2 मार्च को चौथा दिन है। 1 मार्च को बजट के लिए टैबलेट बांटे गए थे, अब नेता प्रतिपक्ष ने इस टैबलेट को ये कहते हुए वापिस कर दिया कि ये चाइनीज हैं। इनसे डेटा चोरी हो सकता है। वहीं, ग्वालियर की भितरवार सीट से कांग्रेस विधायक लाखन यादव के सवाल पर वन मंत्री विजय शाह ने इस्तीफे की बात कह दी। यादव ने कहा, उनके क्षेत्र में वन विभाग ने काम कराए ही नहीं। जांच कमेटी बनाकर मुझे भी शामिल करें। इसके जवाब में मंत्री ने कहा- यदि काम नहीं हुए, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
इस बीच, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नियम 264 के तहत कार्रवाई की। संसदीय कार्यमंत्री ने पटवारी के निलंबन का प्रस्ताव रखा था। जीतू पटवारी ने कहा विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन करूंगा। जीतू के निलंबन को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। निलंबन पर कमलनाथ ने कहा कि जीतू पटवारी को निलंबित करना अलोकतांत्रिक कदम है। विधानसभा अध्यक्ष को निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। एकतरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है।
चीन के आईपैड से हो सकता है हमारा डेटा चोरी- गोविंद
वहीं सदन शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली बीजेपी का यही दोहरा चरित्र है। चीन के आईपैड से हमारा डेटा लीक हो सकता है।
कमलनाथ ने भी टैबलेट लौटाया
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने भी बजट के दौरान दिया गया टैबलेट लौटा दिया। कमलनाथ ने टैबलेट लौटाने के तीन कारण बताए। एक- पहला कारण टेबलेट देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा- यह टेबलेट 'असेंबल्ड इन चाइना' है। तीसरा- मुझे इस टेबलेट की जरूरत नहीं है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये कहा
नेता प्रतिपक्ष की बात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असेंबल का अर्थ है अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराना। इस पर डॉ. गोविंद ने कहा कि आप चीन के आईपैड के मामले पर वोटिंग करा लें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की लाइन लगी हुई थी। नेता प्रतिपक्ष ने गोविंद सिंह से कहा- मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को गिफ्ट कर दिया है। आप आईपैड चलाइए।
खबर अपडेट हो रही है...