MP विधानसभा में महू घटना को लेकर हंगामा, कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी घुटने के बल बैठकर चर्चा की मांग की, नरोत्तम ने ढोंग बताया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP विधानसभा में महू घटना को लेकर हंगामा, कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी घुटने के बल बैठकर चर्चा की मांग की, नरोत्तम ने ढोंग बताया

BHOPAL. विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन (17 मार्च) को प्रश्नकाल में कांग्रेस ने महू की घटना का मुद्दा उठा दिया। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने भी ये मामला उठा दिया। मृत युवती और युवक के परिजन पर मामला दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 



विधायक विजयलक्ष्मी  साधौ सदन में   हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठ कर चर्चा की गुहार लगाई। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटनाक्रम को ढोंग बताया। कहा कि कांग्रेस हादसों पर शुरूआती दौर से राजनीति करती आती है। सदन के बाहर आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस एरिया में साधौ रोईं भी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार बंद कर न्याय दिलाइए। सरकार के कान हिलाइए, उन तक बातें पहुंचाइए। बहुत जघन्य अपराध हुआ है, पत्रकार बंधुओ, में आपसे भीख मांगती हूं, उस लड़की को न्याय दिलाइए। ये मामा घुटनों के बल बैठ कर लाड़ली बहना-लाड़ली भांजी कहता है। इस नौटंकी को बंद करें। छोटी बच्चियों पर अत्याचार हो रहे हैं। ये रावण का अहंकार बंद करें। 



नरोत्तम ने फिर कहा- युवती की करंट लगने से मौत हुई



इससे पहले सदन में जैसे ही हंगामा तेज हुआ तो संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा उठाए गए महू कांड पर जवाब देते हुए कहा- पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। जहां तक युवती और मृतक के परिजनों पर मामला दर्ज होने की बात है तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह देखा गया कि थाने पर जो हमला हुआ और पुलिस अधिकारी कर्मचारी घायल हुए, उसके आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज किया है। उसके पिता पर भी मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, जांच में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।



सज्जन ने की शिवराज के इस्तीफे की मांग



विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले सज्जन सिंह वर्मा बोले- जिस आदिवासी महिला की मौत हुई, उसी के परिवार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके बाद एक आदिवासी युवक की गोली लगने से मौत हो गई। उसके ऊपर, उसके परिवार के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। यह शिवराज का शासन है, हम शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा मांगते हैं।



कमलनाथ बोले- कोई भी जांच हो, नतीजा निकलकर आना चाहिए



कमलनाथ ने कहा कि जिस लड़की की हत्या हुई या फिर सुसाइड किया, पीड़ित परिवार के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया। जिस युवक की मौत हुई, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया। मृतक के परिजन कोई बयान नहीं दे पाएं, इसलिए उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की गई है। स्पष्ट हो गया है कि फरियादी पर ही पुलिस ने एफआईआर की है। इस तरह से भारतीय जनता पार्टी इंसाफ किया है। कोई भी जांच हो, नतीजा निकलकर आना चाहिए।



पीसीसी चीफ कमलनाथ जाएंगे महू



महू के पास गवली पलासिया में हुई घटना को लेकर राजनीति गरमा रही है। कांग्रेस जहां बीजेपी पर लीपापोती का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी ने इसे कांग्रेस की गंदी राजनीति करार दिया है। इसी बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ महू आ रहे हैं। कमलनाथ या तो सीधे हेलीकॉप्टर से महू उतरेंगे या फिर इंदौर आकर महू के लिए रवाना होंगे। वे पहले मृत युवक के परिजनों से मिलेंगे, उसके बाद मंडलेश्वर जाकर युवती के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।



वीडियो देखें- 






MP News एमपी न्यूज एमपी विधानसभा सत्र 2023 MP Assembly Session 2023 Congress Allegation Shivraj Govt MP Assembly Chaos MP Mhow Incident कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप एमपी असेंबली हंगामा एमपी महू घटना