कमलनाथ बोले- अध्यक्षजी, CM से कह दीजिए ये कुर्सी मैंने उनके लिए गर्म रखी है, गौतम ने कहा- सब जीतेंगे तो आपकी कुर्सी कैसे बदलेगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कमलनाथ बोले- अध्यक्षजी, CM से कह दीजिए ये कुर्सी मैंने उनके लिए गर्म रखी है, गौतम ने कहा- सब जीतेंगे तो आपकी कुर्सी कैसे बदलेगी

BHOPAL. 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। पहले दिन निधन का उल्लेख था इसलिए कार्यवाही महज डेढ़ घंटे ही चली। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में खूब व्यंग्य के तीर चले। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अध्यक्ष जी आप मुख्यमंत्री को ये संदेश दे दीजिए कि मैं ये सीट उनके लिए गर्म रख रहा हूं। इस पर पलटवार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि आपने सभी को जीतने की शुभकामनाएं दी तो फिर आपकी सीट कैसे बदलेगी। सबकी जीत से यही पोजीशन रहेगी तो फिर आपकी कुर्सी इधर कैसे आएगी। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अध्यक्षजी इसको तो दिवा स्वप्न कहते हैं। 



नरोत्तम ने गोपाल से कहा- इनको बरनॉल लगाओ, भार्गव का जवाब- हम मक्खन लगाने वाले



ध्यानाकर्षण में चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से कहा कि आपके समय बने नए पुल टूट रहे हैं, जबकि हमारे जमाने के पुल सलामत हैं। जो तीन पुल टूटे हैं वो ब्रिटिशकाल के नहीं हैं। एक पुल तो दो साल पुराना है, एक पांच साल पुराना। अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के समय के पुल धराशाही नहीं हुए, आपके जमाने के ही हुए हैं। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि नरोत्तम जी को सब पता है कि कहां कितने पुल टूटे हैं। इस पर गोपाल भार्गव ने कहा कि आसंदी की जानकारी में सब है कि आप दोनों का याराना है। नरोत्तम मिश्रा ने डॉ गोविंद सिंह से कहा कि गोपाल जी को आप एक बरनॉल भिजवा दें। इस गोपाल भार्गव ने कहा कि हम माखन लगाने वाले हैं, बरनॉल नहीं।



नरोत्तम ने गोविंद सिंह से कहा- उम्र बढ़ रही है, टॉनिक लिया करो, गोविंद बोले- आप क्रीम लगाते हो माल खाते हो



सदन में जब आरोप पत्र का जिक्र हुआ तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष ने आरोप पत्र नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष को लेकर नरोत्तम ने कहा कि वे पढ़े-लिखे हैं, पढ़-लिखकर डॉक्टर बने हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा मैंने 13 दिसंबर को विधिवत अविश्वास की सूचना दी। आज 40-50 विधायकों के हस्ताक्षर कराकर सदन के पहले प्रस्तुत कर दिए हैं। संसदीय कार्य मंत्री पहले जानकारी ले लें। ​​विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का आरोप पत्र अभी 11:50 बजे प्राप्त हुआ है। इसके बाद नरोत्तम ने नेता प्रतिपक्ष से कहा- उम्र हावी हो रही है, कोई टॉनिक लिया करो। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- आप क्रीम लगाते हो, माल खाते हो, हम तो गांव के आदमी हैं।


MP Congress BJP Kamal Nath attack on Shivraj Singh Winter session of Madhya Pradesh Legislative Assembly मध्यप्रदेश में अविश्वास प्रस्ताव एमपी कांग्रेस बीजेपी कमलनाथ का शिवराज सिंह पर हमला no-confidence motion in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र