/sootr/media/post_banners/1739edfb6f7bbcdc6da020a5306843b564753499d2c3747442dcfc6b62130ce1.jpeg)
शशांक सोनपुरिया, BETUL. मध्यप्रदेश के बैतूल में कांग्रेसियों ने रेत के दाम कम करने और टीचर लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत को लेकर शहर बंद किया। 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक शहर बंद रखा गया। चाय-नाश्ते की दुकानों और पेट्रोल पंप को छोड़ दें तो कई व्यवसाइयों ने दुकानें बंद रखीं। सुबह से ही कोठीबाजार, गंज, सदर लिंक रोड समेत कई जगहों की दुकानें बंद थीं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा की अगुआई में कांग्रेसियों प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों का कहना था कि रेत महंगी होने से मकान बनाना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि प्रधानमंत्री आवासों पर भी असर पड़ा है। कांग्रेस रेत के दाम कम करने की मांग लगातार की जा रही है। कांग्रेस का कहना है कि लल्लू माथनकर की मौत की न्यायिक जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। लल्लू माथनकर की मौत के मामले पुलिस पर मारपीट होने का आरोप लगा है।
बैतूल में ये था मामला
बैतूल में शिक्षक लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत और उसके साथ दो युवकों के अचानक गायब होने के मामले से सनसनी फैल गई थी। अपने बच्चो को पुलिस द्वारा उठा लिए जाने पर परिजन 10 फरवरी की रात अचानक थाने पहुंचे तो उनके पुलिस को लेकर बने सारे गिले शिकवे ही दूर हो गए। इन लोगों के गायब हुए बच्चे घर लौट आए। इन लोगों ने पुलिस को क्लीन चिट भी दे दी।
बैतूल में 7 फरवरी को गंज इलाके के पूर्व पार्षद अनिल जैन ने थाने में जमकर हंगामा किया था। इसकी वजह ट्यूशन पढ़ाने वाले लल्लू माथनकर की मौत थी। पता चला कि लल्लू की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिसकी जानकारी पुलिसकर्मियों ने उसके परिजन को घर जाकर दी। जैसे ही जानकारी मिली, थाने में हंगामा शुरू हो गया। आरोप लगे कि पुलिस लल्लू माथनकर को पूछताछ के लिए सिंगाजी होटल से 8 दिन पहले उठा ले गई थी। जो फिर घर नही लौटा। खबर ही आई कि लल्लू अस्पताल में मरा पड़ा है। आरोप सामने आया कि पुलिस हिरासत में उसकी मौत हुई। इससे पुलिस सकते में आ गई। इसी बीच थाने बुजुर्ग श्रवण रावत ने भी हंगामा किया कि मुझे मेरा बेटा चाहिए। पुलिस ने उसके बेटे सुमित रावत को चोरी के शक में उठाया था। इसी बीच पप्पू कवड़े का आरोप भी सामने आ गया कि पुलिस उसके बेटे पंकज को भी उठा ले गई है और वह भी 8 दिन से गायब है। इन घटनाक्रमों ने सनसनी फैला दी।
मामले में राजनीति
कांग्रेस ने 8 फरवरी को कांग्रेस विधायक निलय डागा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू शर्मा के नेतृत्व में एसपी से मुलाकात करते हुए लल्लू माथनकर की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग कर डाली । इसी दिन कुनबी समाज संगठन ने भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर लल्लू माथनकर की मौत में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us