भोपाल में दुष्यंत कुमार संग्रहालय के निदेशक और साहित्यकार राजुरकर राज का निधन, लंबे समय से बीमार थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल में दुष्यंत कुमार संग्रहालय के निदेशक और साहित्यकार राजुरकर राज का निधन, लंबे समय से बीमार थे

BHOPAL. मध्य प्रदेश के साहित्यकार और दुष्यंत कुमार संग्रहालय (भोपाल) के निदेशक राजुरकर राज का 15 फरवरी को निधन हो गया। राजुरकर आकाशवाणी भोपाल के सीनियर अनाउंसर पद से रिटायर्ड थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राजुरकर राज ने ही दुष्यंत कुमार संग्रहालय की स्थापना की थी।



कुछ समय पहले ही उनके लीवर का ऑपरेशन हुआ था। तबीयत खराब होने के बावजूद भी वे हिंदी के अप्रतिम कवि औक कथाकार दुष्यंत कुमार की स्मृतियों को संजोए रखने का काम करते रहे। राजुरकर के संग्रहालय में दुष्यंत कुमार की हस्तलिपि में उनकी कई गजलें तो हैं ही, कमलेश्वर का बहुचर्चित उपन्यास 'काली आंधी' भी उनकी हस्तलिपि में सुरक्षित रखा है।



बस संग्रहालय बना रहे- राजुरकर



राजुरकर ने 25 साल पहले अपने घर के दो कमरों में संग्रहालय शुरू किया था। वे कहते थे कि इस जगह से मेरे जज्बात जुड़े हैं। मैं सिर्फ अपने चाहने वालों और दुष्यंत कुमार स्मृति संग्रहालय के दानदाताओं की हिम्मत से ही जिंदा हूं। जिंदगी की आखिरी ख्वाहिश है कि यह संग्रहालय किसी तरह अपने पैरों पे खड़ा हो जाए।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जताया शोक




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2023


MP News राजुरकर राज पूर्व रेडियो अनाउंसर दुष्यंत कुमार म्यूजियम संस्थापक राजुरकर राज मप्र राइटर राजुरकर राज का निधन Rajurkar Raj Former Radio Announcer Dushyant Kumar Museum Founder Rajurkar Raj MP Writer Rajurkar Raj Died एमपी न्यूज
Advertisment