मप्र कैबिनेट की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी, युवाओं को काम सीखने के दौरान 8-10 हजार तक मिलेंगे, 15 जून से रजिस्ट्रेशन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मप्र कैबिनेट की मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी, युवाओं को काम सीखने के दौरान 8-10 हजार तक मिलेंगे, 15 जून से रजिस्ट्रेशन

BHOPAL. शिवराज कैबिनेट ने 17 मई को युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है। विशेष कैबिनेट में योजना की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही एक लाख पदों के अलावा और भी रिक्त पदों की तलाश करने के लिए कहा गया है ताकि भर्ती कराई जा सके।



उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज अपने बेरोजगार बेटा-बेटियों के लिए एक नई योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी है, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना। गरीब से गरीब मतलब जो ज्यादा परेशानी की योजना क्लिक हो सके, सीखो और कमाओ योजना। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास जो आईटीआई किया है, वे बच्चे जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है, पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वो सारे के सारे इस योजना के लिए पात्र होंगे।



फैक्ट्री-इंस्टीट्यूट में 700 लोग काम सीखेंगे 



सीएम ने कहा कि हमने अलग-अलग रहकर लगभग 700 काम इसमें शामिल किए हैं। इसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, सीनियर मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रैवल और अस्पताल, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का क्षेत्र बैंकिंग बीमा, लेखा चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाएं संबंधी काम बच्चों को काम सिखाए जाएंगे। उद्योग, एमएसएमई या अन्य सर्विस सेक्टर में काम मिलेगा। किसी प्राइवेट फैक्ट्री, इंस्टिट्यूशन में काम सीखने के बदले हम बच्चों को पैसा देंगे और डीबीटी के माध्यम से यह पैसा उनके खातों में जाएगा।



ऐसे मिलेंगे पैसे



मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखो कमाओ यानी लर्न एंड अर्न योजना में 12वीं पास युवाओं को संबंधित संस्थान में काम सीखने के दौरान ₹8000 महीना आईटीआई पास को ₹8500 महीना, डिप्लोमाधारकों को 9000 और इससे अधिक योग्यता वालों को 10 हजार रुपए महीना स्टाइपेंड दिए जाएंगे। ये बच्चे वहीं पर काम सीख कर अपना स्थायी रोजगार पा सकेंगे।



और भी पदों पर निकालेंगे भर्ती



उन्होंने कहा कि रोजगार की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। एक लाख पदों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 60 हजार से ज्यादा भर्तियां हो गई हैं और 40 हजार भी जल्दी हो जाएंगी। 15 अगस्त तक एक लाख भर्तियां कंप्लीट हो जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैंने निर्देश दिया कि और कहां-कहां शासकीय सेवा में भर्ती की गुंजाइश है, उसका भी परीक्षण कर लें। 15 अगस्त के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया चालू रहेंगी।



7 जून से शुरू होगा पोर्टल



सीएम चौहान ने बताया कि अभी हमारा पोर्टल बन रहा है। 7 जून से जिन प्रतिष्ठानों को ऐसे बच्चों को काम सिखाना है उनका पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा। 15 जून से हम युवाओं के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर देंगे और 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठान (जहां वो काम करेंगे) और मध्य प्रदेश शासन के बीच ऑनलाइन अनुबंध हो जाएगा। 1 अगस्त से बच्चे काम करना प्रारंभ कर देंगे। उसके बदले में उनको यह राशि 1 महीने जैसे वह काम कर लेंगे, मिलना शुरू हो जाएगी।



नरोत्तम का कमलनाथ पर तंज



नरोत्तम ने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के रथ को लेकर कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। कमलनाथ जी ज्यादा दिन तक लोगों को ऐसे बरगला नहीं सकते। रथ ज्यादा चलेंगे नहीं, यहीं खड़े मिलेंगे। कमलनाथ ने युवाओं को झुनझुना दिया और ढोर चराने की ट्रेनिंग दी थी। ज्यादा दिन तक लोग भ्रम में नहीं रहेंगे। जनता कमलनाथ को समझ चुकी है।


MP News एमपी न्यूज शिवराज कैबिनेट के फैसले Shivraj government of MP special cabinet meeting of Shivraj government decisions of Shivraj cabinet मप्र की शिवराज सरकार शिवराज सरकार की स्पेशल कैबिनेट की बैठक