MP उपचुनाव: CM हाउस पर BJP की मीटिंग, प्रचार के लिए शिवराज के OSD का इस्तीफा

author-image
एडिट
New Update
MP उपचुनाव: CM हाउस पर BJP की मीटिंग, प्रचार के लिए शिवराज के OSD का इस्तीफा

भोपाल. चुनाव आयोग (Election Commission) ने मध्यप्रदेश में उपचुनावों (By Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी (BJP) भी एक्शन मोड़ में आ गई है। 28 सितंबर को सीएम हाउस पर बीजेपी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सुहास भगत, हितानंद शर्मा के साथ मौजूदा सरकार में मंत्री उपस्थित रहे। मीटिंग में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने निर्देश देते हुए कहा कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों के प्रभारी मंत्री पूरी शिद्दत से जुट जाएं। सुनिश्चित करें जो घोषणाएं हुई हैं वो समय रहते पूरी हों। वहीं, शिवराज के ओएसडी (OSD) सेवानिवृत्त आईएएस (IAS) अफसर आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है।

मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

शिवराज ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपचुनाव में जी-जान से जुट जाना है। चुनाव प्रभारी विधानसभा पर फोकस करें। इसके साथ मीटिंग में मंत्रियों को अलग-अलग वर्गों को साधने की जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में खाली हुई एक लोकसभा (Lok Sabha) और 3 विधानसभा (Assembly) सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी। नामांकन पत्र (Nomination) भरने का काम 1 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कारण चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए सीएम हाउस पर बैठक हुई। 

प्रचार में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे OSD शर्मा

शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी सेवानिवृत्त आईएएस अफसर आनंद शर्मा (IAS Anand Sharma) का इस्तीफा सरकार ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक शर्मा ने चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगते ही त्यागपत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया था। सूत्रों के मुताबिक वह चुनाव के इस दौर में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगें। इस्तीफा न देने की स्थिति में वह चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के दौरों में शामिल नहीं हो पाते। कुछ साल पहले आईएएस अफसर अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था। 

MP By Election शिवराज shivraj osd osd anand sharma VD Sharma उपचुनाव cm house meeting BJP meeting Election Commission The Sootr CM Shivraj meeting चुनाव बीजेपी की मीटिंग