MP में बीजेपी के मोदी मित्र अब मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएंगे, विधानसभा-लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी की बड़ी रणनीति

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में बीजेपी के मोदी मित्र अब मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएंगे, विधानसभा-लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी की बड़ी रणनीति

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी पर हमेशा लगने वाली ध्रुवीकरण की राजनीति के आरोपों के परे जाकर इस बार मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर नई रणनीति के तहत मैदान में उतर रही है। पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चे को यह जिम्मेदारी दी है कि प्रदेश के सभी जिलों में मोदी मित्र बनाएगी और इनके माध्यम से वह मुस्लिम मतदाताओं को मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। साथ ही यह सूफी समाज से भी संपर्क करेगा। इतना ही नहीं समाज में सभी 230 विधानसभा सीटों पर जाकर मुस्लिम समाज में दो लाख ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का वितरण करेगा और अल्पसंख्यक लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। यह जानकारी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए और प्रेस नोट साझा करते हुए दी। 



BJP क्यों इस रणनीति पर जा रही है? 25 फीसदी सीटें इनके प्रभाव में



बीजेपी ने इस बार 200 सीटों के पार का नारा दिया है और साथ ही 50 फीसदी वोट शेयर का भी लक्ष्य मप्र विधानसभा चुनाव के लिए रखा हुआ है। इसके लिए जरूरी है कि पार्टी को हर वर्ग का वोट मिले। बीते चुनाव में 2019 में वोट बैंक बिखरने के चलते ही पार्टी को कांग्रेस से मात मिली थी। एमपी में 7 सीटें पसमांदा (पिछड़े हुए मुस्लिम वर्ग) बाहुल्य हैं। वहीं बुरहानपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और देवास  जिलों में इनके वोट निर्णायक हैं। भोपाल की उत्तर और मध्य विधानसभा के अलावा प्रदेश की 25% सीटों पर मुस्लिम वोट बैंक बड़ी भूमिका निभाता है। इनमें भोपाल की नरेला विधानसभा, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास, रतलाम सिटी, उज्जैन उत्तर, जबलपुर पूर्व, मंदसौर, रीवा, सतना, सागर, ग्वालियर दक्षिण, खंडवा, खरगोन, इंदौर-एक, इंदौर पांच देपालपुर में मुस्लिम वोटरों का प्रभाव है। हर विधानसभा सीट पर इनकी उपस्थिति अच्छी खासी संख्या में है।



पीएम मोदी भी दे चुके हैं नेताओं को नसीहत



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा साफ करते हुए कहा कि पसमांदा मुसलमानों को पार्टी से जोड़े। उन्होंने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी न करें। सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलें। पीएम ने कहा कि कोई हमें वोट दे या न दें, लेकिन सबसे संपर्क बनाएं। 25% सीटों पर अहम भूमिका प्रदेशाध्क्ष शर्मा ने कहा कि आज मोदी को बॉस कहा जा रहा है।



30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान



प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज भारत विश्वगुरू बन रहा है, आस्ट्रेलिया जैसे देश पीएम नरेंद्र मोदी को बॉस कहते हुए संबोधित कर रहा है। जनसपंर्क अभियान में आज (31 मई) से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलेगा। देश भर में 288 बड़े नेता हर विधानसभा में परिवारों से मिलेंगे और उपलब्धियां बताई जाएगी। प्रदेश में क्लस्टर बनाए है। उसके माध्यम से 16 नेता लोगो से संपर्क करेंगे। प्रदेश की 230 विधानसभा में 7 मोर्चों के सम्मेलन किए जाएंगे।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...






समर्थन के लिए इस नंबर पर देना होगा मिस कॉल



इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने एक वेबसाइट 9yearsofseva.bjp.org भी लॉन्च की है। उन्होंने कहा कि आमजन से समर्थन के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 भी लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ी हैं। राजपथ अब कर्तव्य पथ है, रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है और प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक के रूप में जनता-जनार्दन की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने हर पल देश की महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। बीजेपी कैडरबेस पार्टी है, उसमें जिसे जो कार्य दिया जाता है वह वो करता है, मुझे जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब भी मुझे पता नहीं था, नेतृत्व जो कार्य प्रदान करेगा में उसमे जुट जाऊंगा। 



कांग्रेस पर साधा निशाना



प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने प्रदेश में 150 सीटों वाले राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वह जमीन पर रहें तो बेहतर है। अगली बार बीजेपी 200 पार है। कांग्रेस शासन में वल्लभ भवन दलाली का अड्‌डा था, कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को लूटने का काम किया, ट्रांसफर उद्योग चलाया। कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, सिंगोल कि स्थापना पर कमलनाथ  क्यों नहीं बोले, राम मंदिर राम सेतु को दिग्विजय सिंह नकारते है। अब कांग्रेस डूबता जहाज है और ये दोनों लोग दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हाथ-पैर चला रहे हैं।

 


MP News एमपी न्यूज State President VD Sharma Modi Mitra strategy in MP Modi Mitra persuade Muslim voters मप्र में मोदी मित्र की रणनीति प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मोदी मित्र अब मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएंगे