भोपाल. कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए बीजेपी संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है। प्रदेश में ऐसे 1 लाख 52 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है। इन्हें स्वास्थ्य स्वयं सेवक नाम दिया गया है। जो प्राथमिक उपचार किट से लैस होकर 65 हजार बूथों पर तैनात होंगे।
सभी को मिलेगी हेल्थ किट
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में इन कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग रविवार से शुरू हो गई है। ये स्वास्थ्य स्वयं सेवक गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक भी करेंगे। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने "राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान" कार्यक्रम में कहा कि इन स्वयंसेवियों को हेल्थ किट वितरित किए जा रहे हैं, जिसमें थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर जैसी जरूरी सामग्री उपलब्ध की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद बीजेपी कार्यकर्ता अस्पतालों एवं कोरोना वार्डों में डॉक्टरों और नर्सों की मदद कर सकेंगे।
तीसरी लहर को रोकने के लिए जुटे- सीएम
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जनता की सेवा की और बाढ़ पीड़ितों की सेवा की। अब हम तीसरी लहर को रोकने के लिए भी जुटे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता वोट के लिए काम नहीं करते, जनता की सेवा भी करते हैं। जो कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण पाएंगे। हम कोरोना को भी रोकेंगे और ज़रूरत पड़ी तो जनता की सेवा भी करेंगे।