Bhopal. वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा जमकर घिर गईं। जिसके बाद देश और दुनिया में बीजेपी और सरकार सफाई देते फिर रही है। वहीं अब भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं। हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन देर से देखने को मिला, लेकिन उनका ट्वीट बीजेपी में फिर चर्चा का विषय बन गया है।
सांसद प्रज्ञा सिंह का ट्वीट
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, 'सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...'। प्रज्ञा ने आगे लिखा- हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं।
आपको बता दें प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नगरीय निकाय चुनाव की संभागीय चयन समिति में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जताई। वहीं, शराबबंदी पर सरकार को घेरने वाली उमा भारती ने नूपुर शर्मा का साथ न देकर पार्टी के फैसले को जायज ठहराया है।
उमा भारती ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को बताया सही
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा पर की गई कार्रवाई को सही बताया है। लेकिन उन्होंने नूपुर शर्मा की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उमा भारती ने कहा है कि नूपुर ने माफी मांग ली है। उसने जो कहा है वो गलत था, लेकिन इसके लिए 'उसे भेड़ियों के झुंड की तरफ नहीं फेंक सकते हैं।' उमा भारती ने बीजेपी नेताओं को सलाह दी है कि जहरीले बयानों से पार्टी की मेहनत पर कूड़ा न फेंकें। नूपुर शर्मा के बयान पर अरब देशों में हुई प्रतिक्रियाओं पर उमा भारती ने कहा कि अरब देशों की जो प्रतिक्रिया है उसे संभालने का काम हमारी केंद्र सरकार भली-भांति कर रही है। नूपुर पर पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जो नूपुर ने भूल की, पार्टी की जो लाइन और नीति होती है, प्रवक्ता उससे बाहर नहीं जा सकता। हमारी पार्टी कभी भी किसी के लिए नफरत भरी भाषा बोलने के लिए स्वतंत्रता नहीं देती और उसके कारण पार्टी ने जो उस पर कार्रवाई की वह उचित है। उसने खेद भी व्यक्त कर दिया है।
4) नूपुर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की अध्यक्ष रही हैं एवं स्वयंसिद्धा हैं । वह इन एफआइआर का सामना भारतीय क़ानून के माध्यम से कर लेगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 9, 2022
1) @BJP4India के अधिकृत प्रवक्ता टीव्ही चैनल पर पार्टी की नीति एवं निर्देशों के बाहर नही बोल सकते । हमारी पार्टी @BJP4India सर्वधर्मसमभाव को मानती हैं । किसी भी धर्म के लिए हमें अपमानजनक भाषा नही बोलना हैं ऐसा हमारी पार्टी के संस्कारों में हैं ।
— Uma Bharti (@umasribharti) June 9, 2022
ये है पूरा मामला
27 मई को भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर नुपुर एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंचीं। बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नूपुर ने इसी दौरान मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की। नूपुर का वीडियो वायरल होने के बाद 5 जून बीजेपी ने नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन जिंदल पर कार्रवाई हो गई। दोनों को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया।