Bhopal: प्रज्ञा का नूपुर को सपोर्ट! कहा- सच कहना अगर बगावत है, तो हम भी बागी हैं

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Bhopal: प्रज्ञा का नूपुर को सपोर्ट! कहा- सच कहना अगर बगावत है, तो हम भी बागी हैं

Bhopal. वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा जमकर घिर गईं। जिसके बाद देश और दुनिया में बीजेपी और सरकार सफाई देते फिर रही है। वहीं अब भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं। हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन देर से देखने को मिला, लेकिन उनका ट्वीट बीजेपी में फिर चर्चा का विषय बन गया है।



सांसद प्रज्ञा सिंह का ट्वीट



प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, 'सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...'। प्रज्ञा ने आगे लिखा- हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं।



आपको बता दें प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नगरीय निकाय चुनाव की संभागीय चयन समिति में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जताई। वहीं, शराबबंदी पर सरकार को घेरने वाली उमा भारती ने नूपुर शर्मा का साथ न देकर पार्टी के फैसले को जायज ठहराया है।



उमा भारती ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई को बताया सही 



मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा पर की गई कार्रवाई को सही बताया है। लेकिन उन्होंने नूपुर शर्मा की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उमा भारती ने कहा है कि नूपुर ने माफी मांग ली है। उसने जो कहा है वो गलत था, लेकिन इसके लिए 'उसे भेड़ियों के झुंड की तरफ नहीं फेंक सकते हैं।' उमा भारती ने बीजेपी नेताओं को सलाह दी है कि जहरीले बयानों से पार्टी की मेहनत पर कूड़ा न फेंकें। नूपुर शर्मा के बयान पर अरब देशों में हुई प्रतिक्रियाओं पर उमा भारती ने कहा कि अरब देशों की जो प्रतिक्रिया है उसे संभालने का काम हमारी केंद्र सरकार भली-भांति कर रही है। नूपुर पर पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जो नूपुर ने भूल की, पार्टी की जो लाइन और नीति होती है, प्रवक्ता उससे बाहर नहीं जा सकता। हमारी पार्टी कभी भी किसी के लिए नफरत भरी भाषा बोलने के लिए स्वतंत्रता नहीं देती और उसके कारण पार्टी ने जो उस पर कार्रवाई की वह उचित है। उसने खेद भी व्यक्त कर दिया है।




— Uma Bharti (@umasribharti) June 9, 2022




— Uma Bharti (@umasribharti) June 9, 2022



ये है पूरा मामला



27 मई को भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर नुपुर एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंचीं। बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नूपुर ने इसी दौरान मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की। नूपुर का वीडियो वायरल होने के बाद 5 जून बीजेपी ने नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन जिंदल पर कार्रवाई हो गई। दोनों को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया।


भोपाल न्यूज Nupur Sharma प्रज्ञा का पैगंबर पर बयान प्रज्ञा का नूपुर शर्मा को सपोर्ट Pragya Thakur Supports Nupur Sharma Gyanvapi issue ज्ञानवापी पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर Pragya Thakur on Gyanvapi issue BJP MP Pragya Singh Thakur एमपी न्यूज नूपुर शर्मा
Advertisment