एमपी में BJP की चुनाव रणनीति पर चर्चा, CM शिवराज-तोमर समेत 1168 पदाधिकारी शामिल, वीडी बोले- कांग्रेस खोज रही, बीजेपी में नाराज कौन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
एमपी में BJP की चुनाव रणनीति पर चर्चा, CM शिवराज-तोमर समेत 1168 पदाधिकारी शामिल, वीडी बोले- कांग्रेस खोज रही, बीजेपी में नाराज कौन

BHOPAL. यहां प्रदेश बीजेपी मुख्यालय (दीनदयाल परिसर) में 19 मई को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत 1168 सदस्य शामिल हुए।



हमारी सरकार के प्रति विश्वास जगा है- वीडी शर्मा 



वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस झूठ-छल-कपट कर 15 महीने के लिए सत्ता में आ गई थी। हमारी सरकार की योजनाएं बंद कर दी गई थीं। हमारे मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहना योजना लाए। हमारी सरकार के प्रति लोगों में एक विश्वास जगा है। अब एक सक्षम नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अनुच्छेद 370 खत्म किया, इसका गर्व है। दिग्विजय सिंह पर उन्हीं की सरकार के मंत्री उमंग सिंघार ने आरोप लगाए थे। आज के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपनी सरकार को लेकर कहा था कि भ्रष्टाचार चरम पर हो गया है। कांग्रेस के जींस में झूठ भ्रष्टाचार और देशद्रोह है। मप्र में 2023 के विधानसभा चुनाव में इतिहार बनाना है। कांग्रेस खोज रही है कि बीजेपी में नाराज कौन है? हमारे कार्यकर्ता की ताकत किसी संगठन के पास नही है, ये ताकत बीजेपी के पास है। कांग्रेस के झूठ-भ्रष्टाचार का जवाब सोशल मीडिया से लेकर हर स्तर पर बताने की जरूरत है।



publive-image



बीजेपी का संपर्क अभियान



बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय की ओर दिए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक, संपर्क अभियान के अंतर्गत देशभर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। 396 लोकसभा सीटों पर जनसभाएं होंगी, जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक भी इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे। संपर्क से समर्थन की अपील करते हुए विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा। हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क होगा। इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद और अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। 1 से 22 जून तक अन्य कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है।




MP News एमपी न्यूज MP Assembly Elections 2023 एमपी विधानसभा चुनाव 2023 MP BJP state working committee meeting BJP's election strategy in MP decisions in BJP working committee meeting मप्र बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एमपी में बीजेपी की चुनावी रणनीति बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में फैसले