BHOPAL. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है। एमपी बोर्ड ने जानकारी दी है कि नतीजे 29 अप्रैल, 2022 को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, वह अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर देख सकेंगे।
18 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम
एमपी बोर्ड परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेगा। रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट्स डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दी जाएगी। इस बार 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं। इस बार परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच किया गया था।
पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं में 9,14,079 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जबकि इसमें पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था। इसके अलावा, एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के लिए पिछले साल 6,60,682 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। पास पर्सेंटेज 100 फीसदी रहा था।