MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, पहला एग्जाम हिंदी का; 12वीं के पेपर कल से

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, पहला एग्जाम हिंदी का; 12वीं के पेपर कल से

BHOPAL. मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा आज (1 मार्च)से शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के बीच पेपर होगा। जिन केंद्रों पर एक से ज्यादा स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहां मंडल ने बैठक व्यवस्था में बदलाव किया है। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल 2 मार्च से होगी। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। सभी स्टूडेंट्स को 8 बजकर 30 मिनट तक सेंटर पर पहुंचना होगा। 8 बजकर 45 मिनट के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।  



12वीं कक्षा के एग्जाम कल से



मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल यानी 2 मार्च से शुरू होगी। ये परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक चलेगी। जुलाई 2023 में परीक्षा में विफल होने वाले छात्रों को एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। पूरक परीक्षा भी इस बोर्ड परीक्षा के साथ ही आयोजित की जा रही है। 



ये खबर भी पढ़िए...






पहले दिन होगा हिंदी का पेपर



एमपी बोर्ड परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी। 10वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी का होगा। उम्मीदवार एमपीबीएसई की वेबसाइट mpbse.nic.in पर एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।


Madhya Pradesh Board Education Madhya Pradesh Board Exam 2023 Begins MP Board Class 10th exam from today 10th first paper Hindi 12th board exam from March 2 मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से 10वीं का पहला पेपर हिंदी 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से होगी