BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 27 फरवरी से शुरू हो गया। 1 मार्च को सरकार बजट पेश करेगी। कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की कवायद कर रही है। इंदौर से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा परिसर में हल लेकर पहुंचे। पटवारी ने कहा, शिवराज सिंह जी गैंती लेकर हेलिकॉप्टर में चल सकते हैं तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। पुलिस के एक्शन लेने पर उन्होंने हल महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास रख दिया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार के पेपरलैस बजट का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बहुत से एससी/एसटी विधायक डिजिटल नहीं समझते। लिहाजा पेपरलैस बजट ठीक नहीं होगा।
स्पीकर बोले- सत्र का महत्व समझें, गोविंद सिंह ने कहा- मोदी सरकार हिटलर सरकार
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण सत्र है। सेशन की अहमियत सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को ही समझने की जरूरत है। बजट सत्र को हमने पूरी तरह पेपरलैस बनाया है। अभी ऑनलाइन प्रश्नों का टारगेट पूरा करने के लिए ज्यादा जागरूकता की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार, हिटलर सरकार है। बीजेपी वाले हिटलर के अनुयायी हैं। इस बार हम शिवराज सरकार को आदिवासियों, महिला अत्याचार, जमीनों पर कब्जे जैसे कई मु्द्दों पर घेरेंगे। ये सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है।
डिजिटल बजट पर कांग्रेस विधायक बोले- EVM जैसी कारगुजारी की होगी
डिजिटल बजट पर विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा- सरकार ने इसमें भी कुछ कारगुजारी की होगी, जैसे EVM में कीं। पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू बोले- प्रोग्रेस का स्वागत है। हम पुराने विधायकों को इसे सीखने के लिए ट्राई करना चाहिए।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण
- 15वीं विधानसभा के 5वें और अंतिम बजट को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। एमपी कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है। जी-20 की 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। एमपी की छवि पूरी दुनिया में उज्ज्वल हुई।