मप्र के बजट सत्र में हल लेकर पहुंचे कांग्रेस के जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष बोले- कई MLA को डिजिटल जानकारी नहीं, इसका विरोध करेंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मप्र के बजट सत्र में हल लेकर पहुंचे कांग्रेस के जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष बोले- कई MLA को डिजिटल जानकारी नहीं, इसका विरोध करेंगे

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 27 फरवरी से शुरू हो गया। 1 मार्च को सरकार बजट पेश करेगी। कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की कवायद कर रही है। इंदौर से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा परिसर में हल लेकर पहुंचे। पटवारी ने कहा, शिवराज सिंह जी गैंती लेकर हेलिकॉप्टर में चल सकते हैं तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। पुलिस के एक्शन लेने पर उन्होंने हल महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास रख दिया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार के पेपरलैस बजट का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बहुत से एससी/एसटी विधायक डिजिटल नहीं समझते। लिहाजा पेपरलैस बजट ठीक नहीं होगा।



स्पीकर बोले- सत्र का महत्व समझें, गोविंद सिंह ने कहा- मोदी सरकार हिटलर सरकार



विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि यह अब तक का सबसे महत्वपूर्ण सत्र है। सेशन की अहमियत सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को ही समझने की जरूरत है। बजट सत्र को हमने पूरी तरह पेपरलैस बनाया है। अभी ऑनलाइन प्रश्नों का टारगेट पूरा करने के लिए ज्यादा जागरूकता की जरूरत है।  



नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार, हिटलर सरकार है। बीजेपी वाले हिटलर के अनुयायी हैं। इस बार हम शिवराज सरकार को आदिवासियों, महिला अत्याचार, जमीनों पर कब्जे जैसे कई मु्द्दों पर घेरेंगे। ये सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है। 




publive-image

स्पीकर गिरीश गौतम का स्वागत करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और मप्र कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ।




डिजिटल बजट पर कांग्रेस विधायक बोले- EVM जैसी कारगुजारी की होगी



डिजिटल बजट पर विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा- सरकार ने इसमें भी कुछ कारगुजारी की होगी, जैसे EVM में कीं। पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू बोले- प्रोग्रेस का स्वागत है। हम पुराने विधायकों को इसे सीखने के लिए ट्राई करना चाहिए।



राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण




  • 15वीं विधानसभा के 5वें और अंतिम बजट को संबोधित करते हुए खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। एमपी कदम से कदम मिलाकर पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव योगदान दे रहा है। जी-20 की 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। एमपी की छवि पूरी दुनिया में उज्ज्वल हुई।


  • 15 नवंबर 2022 की तारीख अमर हो गई। पेसा कानून लागू हो गया है। जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुडे़ अधिकारों में शक्ति संपन्न बना दिया गया है। 2021-22 आजादी का अमृत महोत्सव जनजातीय सेनानायकों की गौरवगाथाओं से परिपूर्ण रहा है। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन सरकार की ओर से इन नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।

  • 3 साल में 17500 करोड़ से अधिक की लागत के मार्ग बने। अटल टनल, नर्मदा-विंध्य एक्सप्रेस-वे विकास के नए मार्ग साबित होंगे। आम आदमी के हवाई यात्रा के सपने नए हवाई अड्डों के निर्माण से साकार होंगे। सिंचाई क्षमता को लगातार विकसित किया जा रहा है। संत रविदास महाराज का स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार सीएम लाड़ली बहना योजना ला रही है।

  • इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किए जाने से पुराना गौरव वापस लौट आया है। तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। इंदौर स्वच्छता में देश का नम्बर 1 शहर है। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में टॉप 10 स्टेट में एमपी में शामिल है। प्रदेश के जन-जन का सहयोग, स्नेह, जनभागीदारी है।

  • सरकार माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने नक्सलियों को मार गिराने का काम किया है। राज्यपाल ने केन-बेतवा परियोजना, महाकाल लोक, पेसा और नए मेडिकल कॉलेज खोलने का भी जिक्र किया।


  • MP News एमपी न्यूज कांग्रेस का शिवराज सरकार पर आरोप MP Budget Session 2023 Shivraj Govt Paperless Budget Congress Allegation to Shivraj Govt Chaos in MP Assembly House मप्र बजट सत्र 2023 शिवराज सरकार पेपरलैस बजट मप्र विधानसभा में हंगामा