MP: भिंड में बस, कंटेनर की भिड़ंत; एक महिला समेत 7 की मौत, 13 जख्मी

author-image
एडिट
New Update
MP: भिंड में बस, कंटेनर की भिड़ंत; एक महिला समेत 7 की मौत, 13 जख्मी

भिंड. यहां एक बस और डंपर की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए हैं। शुक्रवार, 1 अक्टूबर सुबह ये हादसा उस समय हुआ जब नेशनल हाईवे पर यात्री बस की टक्कर डंपर से हो गई। हादसा गोहद इलाके के डांग बिरखड़ी के पास हुआ। बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी।

मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर रवाना हुई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना की जांच हो रही है

एसपी (SP) मनोज सिंह ने बताया, विरखाड़ी गांव के पास में बस और डंपर की टक्कर में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 13 अन्य घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर है, उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच हो रही है।

Bhind bus accident collapsed 7 people dumper sadak hadsa The Sootr