BHOPAL. मध्यप्रदेश में चुनाव होने में करीब 9 महीने का समय बाकी है, इससे पहले शिवराज सरकार अपनी एक महत्वाकांक्षी योजना ला रही है- लाड़ली बहना। योजना को 25 फरवरी को शिवराज कैबिनेट ने पास कर दिया है। योजना में महिला (बहन) किसी भी जाति, वर्ग से हो, उसे लाभ होगा। 23 साल से ज्यादा की महिला के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। योजना के आवेदन 5 मार्च से किया जा सकेगा।
60 साल से ऊपर की महिलाओं को मिलेगा फायदा
सरकार के मुताबिक, 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है, लेकिन इसमें अभी 600 रुपए मिलते हैं। उसमें 400 रुपए की राशि जोड़कर उन्हें 1000 न्यूनतम रकम दी जाएगी।
महिलाएं ऐसे कर सकेंगी अप्लाई
लाड़ली बहना में आवेदन बहुत सरल है। इसके लिए महिलाओं को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी। फॉर्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मार्च-अप्रैल में ये आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा। शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो आवेदन भरने के लिए शिविर लगाएंगे। अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे।
लाड़ली बहना योजना के नियम
- 23 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र की महिलाएं ही पात्र होंगी।
ये खबर भी पढ़िए..
अपात्र
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।