BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 मार्च, गुरुवार को स्मार्ट पार्क में पौधरोपण किया। यहां सीएम ने राहुल गांधी के विदेश में बीजेपी और आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल कहते है देश में उनकी कोई नहीं सुनता। ऐसी बचकानी बातों से देश का सिर शर्म से नीचे झुक गया है। इस तरह से विदेश में जाकर रोना यह कांग्रेस के नेतृत्व की पराजित मानसिकता, हताश मानसिकता और निराश मानसिकता को दर्शाता है।
2014 का किस्सा सुनाया
मुख्यमंत्री ने कहा- जब मैं 2014 के पहले विदेश गया था, तब प्रधानमंत्री मनमोहनजी थे। उस समय मुझसे वहां पूछा गया था कि आप के प्राइम मिनिस्टर अंडर अचीवर हैं? मेरा जवाब था- भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता। वे सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नहीं, पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं। सीएम ने राहुल गांधी के लिए कहा- आपको जो कहना है, आप देश की जनता के बीच कहिए। दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- कहीं तो कुछ करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें...
राहुल गांधी ने लंदन में क्या कहा था?
5 मार्च, रविवार को लंदन के हाउंस्लो में 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच स्पीच देते हुए राहुल ने कहा था- मैं यहां बोल सकता हूं, लेकिन भारतीय संसद में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं। दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने ब्रिटिश पार्लियामेंट में कहा था- भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं, हमें चर्चा करने की इजाजत नहीं है।
आखिर इस तरह के प्रदर्शन से क्या हासिल होगा?
सीएम ने 13 मार्च को एमपी कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की कोई देश में बात नहीं सुनता। वह विदेश में जाकर देश के बारे गलत बात करते हैं। प्रधानमंत्री की नीतियों को कोसते हैं। अभी सदन चल रहा था, तब गरीब और किसान की बात नहीं की। अब राजभवन घेरने की बात मुझे समझ नहीं आती। आखिर इस तरह के प्रदर्शन से क्या हासिल होगा? कांग्रेस अपने असर, प्रभाव के साथ-साथ समाज को भी पूरी तरह से खो चुकी है।
सीएम ने एक्टर कौशिक के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री ने एक्टर सतीश कौशिक के निधन पर कहा- भोपाल में भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग की थी। पिछले साल नवंबर में ही वे भोपाल आए थे। उस समय उन्होंने मध्यप्रदेश की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मैं देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली राज्य में आकर बहुत खुश हूं। राजधानी की खूबसूरती और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की खुले दिल से प्रशंसा की थी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दें।