शिवराज का ऐलान- महिलाओं को 7 दिन की एक्स्ट्रा इमरजेंसी लीव मिलेगी, स्कूल-कॉलेज में बेटियों को फाइनेंशियल लिटरेसी पढ़ाएंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शिवराज का ऐलान- महिलाओं को 7 दिन की एक्स्ट्रा इमरजेंसी लीव मिलेगी, स्कूल-कॉलेज में बेटियों को फाइनेंशियल लिटरेसी पढ़ाएंगे

BHOPAL. इंटरनेशनल वुमंस डे (8 मार्च ) पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को 7 दिन के अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तीकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान है।



शिवराज ने ये भी कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, लेकिन उन पर मातृत्व और घर संभालने की जिम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी जरूरत के अनुरूप इस्तेमाल कर सकेंगी।



सीएम ने महिलाओं के लिए ये निर्णय भी किए




  • 10वीं के बाद हायर सेकेंडरी स्कूल व कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता के लिए पाठ पढ़ाया जाएगा।


  • लड़कियों की स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं का प्रशिक्षण शामिल होगी।

  • महिला हथकरघा व हस्‍तशिल्‍प कारीगरों को एनआईडी व निफ्ट संस्‍थानों के माध्‍यम से आधुनिक डिजाइंस और उन्‍नत टेक्नीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • आईटीआई में पढ़ रही छात्राओं को डिजिटल व वित्तीय लिटरेसी, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन और वर्क रेडिनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • आईटीआई में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जॉब फेयर लगेंगे।




  • — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2023




    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2023


    MP News एमपी न्यूज MP Assembly Election 2023 MP CM Shivraj Singh Womens Day Shivraj Declares Womens Extra Leave MP Govt Yojnayen एमपी सीएम शिवराज सिंह वुमंस डे शिवराज वुमन एक्स्ट्रा लीव ऐलान एमपी सरकार योजनाएं एमपी असेंबली इलेक्शन 2023