भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों से शिवराज बोले- पहले साल 70% तो दूसरे साल से 100% सैलरी मिलेगी, तरसा-तरसाकर क्या देना

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों से शिवराज बोले- पहले साल 70% तो दूसरे साल से 100% सैलरी मिलेगी, तरसा-तरसाकर क्या देना

BHOPAL. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12 अप्रैल को शिक्षकों को अपॉइंटमेंट लैटर दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जो गलती की थी। उसे ठीक करने जा रहा हूं। अब नए शिक्षकों को पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी देंगे। चार हिस्सों में बांटना मुझे तो न्याय नहीं लगता। यह तरसा-तरसाकर देना है। पहला साल परीक्षा का है तो 70% सैलरी। अच्छा पढ़ाओ तो अगले साल 100% सैलरी। 




— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 12, 2023



मुख्यमंत्री ने बताया- प्रदेश में हजारों पदों पर अपॉइंटमेंट हुए



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि 2021 से लेकर अब तक 60 हजार से ज्यादा टीचर्स की नियुक्ति हुई है। 53 जिलों के हिसाब से पिछले 3 साल में प्रदेश के प्रत्येक जिले में औसतन 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैसेज भी दिखाया गया। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर हजारों युवाओं की भर्ती की गई है। इनमें 22,400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है। मैं सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने पर बधाई-शुभकामनाएं देता हूं।  



500 रुपए में तो विंध्याचल से ही निकलेगी गंगा

 

शिवराज ने एक कहानी सुनाई। बोले- मुख्यमंत्री बनने से पहले मैं सांसद था। बच्चों से प्यार था। मैं कई जगह स्कूलों में जाता था। एक जगह मैंने बच्चों से पूछा कि बताओ गंगाजी कहां से निकली। एक बच्चे ने कहा- गंगा जी विंध्याचल से निकलीं। मैंने शिक्षक को बुलाया। उससे पूछा तो उन्होंने कहा कि 500 रुपए में तो गंगा जी विंध्याचल से ही निकलेंगी। उस समय गुरुजी को 500 रुपए मिलते थे। अध्यापक को 1200 रुपए मिलते थे। हम बढ़ाकर 40 से 50 हजार के बीच ले गए। 


MP News एमपी न्यूज Teachers in Madhya Pradesh salary of teachers in MP Shivraj big announcement for salary of teachers मध्य प्रदेश में टीचर्स मप्र में टीचर्स की सैलरी शिवराज का टीचर्स की सैलरी के लिए बड़ा ऐलान