सीएम शिवराज और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी का प्लेन से वीडियो आया, गले लगकर नर्मदा जयंती की बधाई देते दिखे, जानें पीछे की सियासत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सीएम शिवराज और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी का प्लेन से वीडियो आया, गले लगकर नर्मदा जयंती की बधाई देते दिखे, जानें पीछे की सियासत

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का 28 जनवरी को ‘हवा’ से वीडियो सामने आया। गलियारों में चर्चा चल पड़ी कि क्या दोनों के मिलने के लिए क्या जमीन कम पड़ गई कि आसमान में गले मिले। राजनीति में कुछ भी अनायास नहीं होता। हर चीज की एक वजह होती है। वीडियो में मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती की बधाई दी, लेकिन राजनीति के मैदान में वीडियो के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।  



वीडियो आने की टाइमिंग कुछ कहती है



मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल को छोड़ दें तो 2003 से लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सत्ता पर काबिज हैं। शिवराज और वीडी को जो वीडियो आया, वो मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया। इसे चुनावी साल का असर ही कहा जाएगा कि राजनीति की नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। शिवराज और वीडी की गले मिलती तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि ये वीडियो शायद सरकार और पार्टी के बीच मतभेद और समन्वय की कमी बताने वाले लोगों की जुबान बंद करने के लिए है। पार्टी से जुड़े लोग कहने लगे हैं कि नर्मदा जयंती के बहाने ही सही, लेकिन सत्ता-संगठन का ये तालमेल चुनावों को नफा पहुंचाने वाला हो सकता है। 




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023



ये हैं वीडियो के मायने?



मध्य प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं। मंचों पर भी शिवराज और वीडी शर्मा के बीच तनातनी देखी गई थी। पिछले साल हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 5 नगर निगमों में कब्जा कर लिया था। लोगों और कार्यकर्ताओं में संदेश जा रहा था कि बीजेपी में अंदरखाने कुछ ठीक नहीं चल रहा। वीडियो में शिवराज और वीडी ने गलबहियां कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया। इस तस्वीर से बताने की कोशिश की जा रही है कि विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।



दरअसल, मध्य प्रदेश में चौथी बार बनी बीजेपी की सरकार और मुखिया शिवराज सिंह चौहान के लिए चुनाव तक का सफर कांटों भरा नजर आता है। सत्ता-संगठन में कई पॉवर सेंटर दिखाई देने लगे हैं। बीजेपी की राजनीति के अंदरूनी जानकार कहने लगे हैं कि कांग्रेस में गुटबाजी का मर्ज अब बीजेपी में भी नजर आने लगा है, खासतौर पर अब जबकि सिंधिया की बैसाखी से नई सरकार बनाई गई है। मतभेद कितने ही हों लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए, शायद ये नया वीडियो यही बताने की कोशिश कर रहा है, जिसमें शिवराज प्लेन में वीडी शर्मा से गले लगकर नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan Mp Politics मध्य प्रदेश की राजनीति MP BJP State President VD Sharma एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा MP CM BJP State President Video एमपी सीएम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडियो