मप्र सीएम के बेटे कार्तिकेय ने फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं, आपके यहां तो कई शहजादे हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मप्र सीएम के बेटे कार्तिकेय ने फिर साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं, आपके यहां तो कई शहजादे हैं

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सोशल मीडिया पर इन दिनों खासे एक्टिव हैं। कांग्रेस की तरफ से उन्हें युवराज कहकर संबोधित किया गया था। इस पर कार्तिकेय ने लिखा- युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं है। आपके यहां तो कई युवराज हैं।




— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) May 23, 2023



कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लताड़ा



इससे पहले, कांग्रेस के ट्वीट को लेकर कार्तिकेय चौहान ने लिखा था- मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है। आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है। परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है और ऐसे कुछ पल वो कभी-कभी साझा करते हैं, लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेसी सोच कि राजनैतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है। बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नजर से बचाएं।




— MP Congress (@INCMP) May 20, 2023

 


MP News कौन है कार्तिकेय सिंह चौहान मध्य प्रदेश की राजनीति सीएम के बेटे कार्तिकेय का कांग्रेस पर निशाना एमपी की पॉलिटिक्स में उतरा शिवराज का बेटा who is Kartikeya Singh Chauhan CM's son Kartikeya targets Congress Shivraj's son enters MP politics एमपी न्यूज Politics of Madhya Pradesh
Advertisment