कॉलेज छात्रों के लिए विशेष परीक्षाः कोरोना के कारण परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को मिलेगा मौका

author-image
एडिट
New Update
कॉलेज छात्रों के लिए विशेष परीक्षाः कोरोना के कारण परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को मिलेगा मौका

MP में जून-जुलाई में ओपन बुक पैटर्न से हुई परीक्षा में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए कॉलेज छात्र-छात्राओं को एक औऱ मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने का एक मौका औऱ देने का निर्णय लिया है। ओपन बुक पैटर्न से होने वाली यह परीक्षा इसी महीने के अंतिम सप्ताह में हो सकती है।

ओपन बुक से परीक्षा का विकल्प मिलेगा 

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में करीब 18 लाख छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और अवसर देने का निर्णय लिया है। इनमें अधिकांश छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो कोरोना की दूसरी लहर की वजह से परीक्षा  नहीं दे पाए थे। अब इन्हीं के लिए सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। भोपाल में ही ग्रेजुएट स्तर के करीब 20 हजार छात्र-छात्राएं विगत माह में हुई परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे।  विशेष परीक्षा में छात्रों को ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। यह परीक्षा देने के बाद ही छात्र-छात्राएं अगली कक्षा या कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पात्र होंगे। 

मध्यप्रदेश मोहन यादव कॉलेज परीक्षा ओपन बुक परीक्षा