मप्र में कांग्रेस के पूर्व MLA दोगने का कमल पटेल पर आरोप- सास-सालों को सरकारी खर्च से तीर्थयात्रा करवा रहे, शिवराज मंत्री को हटाएं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मप्र में कांग्रेस के पूर्व MLA दोगने का कमल पटेल पर आरोप- सास-सालों को सरकारी खर्च से तीर्थयात्रा करवा रहे, शिवराज मंत्री को हटाएं

BHOPAL. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक आरके दोगने ने मंत्री कमल पटेल  पर आरोप लगाए हैं। इसके लिए दोगने के लिए बाकायदा वीडियो जारी किया है। दोगने ने कहा कि कमल पटेल अपने परिजन को सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। दोगने ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल पटेल को हटाने की मांग की है।



कमल पटेल परिजन को छोड़ने गए, फोटो वायरल हो रही, सीएम कार्रवाई करें



वीडियो में दोगने कह रहे हैं- मंत्री कमल पटेल आप जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं। आप तो अपने परिवार के लोगों को सालों, साली, सास-ससुर को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। एसपी के पिता तीर्थ यात्रा पर चले गए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब आपके साथ क्या कार्रवाई होनी चाहिए। मेरा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि ऐसे मंत्री को हटा देना चाहिए, जो परिवार के सदस्यों को सरकारी खर्चे से तीर्थ यात्रा कराए। खुद ट्रेन पर छोड़ने जाएं, फोटो खिचाएं। ये फोटोज वायरल हो रही हैं। आप कुछ नहीं करते रहे सिर्फ सरकार के पैसों का लाभ ले रहे हैं और भृष्टाचार कर रहे हैं। जनता के पैसों का दुरुपयोग न करें। जिस प्रकार एसपी के पिता पर कार्रवाई की ऐसे ही इनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।



मंत्री कमल पटेल ने किसे-किसे सरकारी योजना में तीर्थ दर्शन पर भेजा



जिला प्रशासन की इस लिस्ट के अनुसार, यात्रा में कृषि मंत्री कमल पटेल की सास सरजू बाई, मंत्री के साले नर्मदा प्रसाद पटेल तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर तीर्थ दर्शन करने गए। इनके अलावा मंत्री कमल पटेल के निज सहायक कन्हैया कुशवाहा, पिता शिवप्रसाद और मां रुकमणी के साथ सुनीता कुशवाहा और कन्हैया का बेटा सागर अटेंडर बनकर साथ गए। कृषि मंत्री की सास के अटेंडर के तौर पर कमल पटेल के साले की पत्नी राधाबाई यात्रा में गईं। वहीं, एक ग्रामीण रामरतन के अटेंडर के तौर पर पटेल के साले नर्मदा प्रसाद पटेल तीर्थ यात्रा करने गए।



कमल पटेल की सफाई- ससुराल वाले टैक्स पेयर नहीं



मंत्री कमल पटेल ने कहा- मैं कांग्रेस के लोगों से ये पूछना चाहता हूं कि क्या किसी का रिश्तेदार होना गुनाह है। जो इनकम टैक्स पेयर नहीं हैं, वे सब लोग तीर्थ दर्शन योजना में पात्र हैं। मेरे ससुराल वाले आयकर दाता (इनकम टैक्स पेयर्स) नहीं हैं। दूसरी बात जिन लोगों ने आवेदन किए हैं और प्रशासन ने अगर उन्हें पात्रता सूची में शामिल किया तो ही वे लोग यात्रा करने गए। हम इसमें भेदभाव नहीं करते कि कौन बीजेपी वाला और कौन कांग्रेसी।




— Dr. R.K. DOGNE (@RkDogneMlaHarda) January 29, 2023


MP News सीएम तीर्थ दर्शन योजना MP Former MLA RK Dogne MP Minister Kamal Patel Kamal Patel Family Members Pilgrimage CM Teerth Darshan Yojna मप्र के पूर्व विधायक आरके दोगने मप्र के मंत्री कमल पटेल पर आरोप कमल पटेल परिजन को तीर्थ यात्रा पर भेजने का आरोप