कमलनाथ ने कहा- पदाधिकारियों को नहीं मिलेगी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी, 15 से ज्यादा नेताओं के सिर पर लटक रही तलवार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कमलनाथ ने कहा- पदाधिकारियों को नहीं मिलेगी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी, 15 से ज्यादा नेताओं के सिर पर लटक रही तलवार

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक नया फरमान जारी कर दिया है। ये फरमान कई नेताओं को मुश्किल में डाल रहा है। कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि किसी पदाधिकारी को टिकट नहीं मिलेगी। इस क्राइटेरिया में कांग्रेस के 17-18 नेता आ रहे हैं जिन के सिर पर टिकट न मिलने की तलवार लटक गई है। कांग्रेस के जिला प्रभारी खुलकर तो सामने नहीं आ रहे लेकिन अंदरूनी तौर पर उन्होंने टिकट पर दावेदारी जताना शुरु कर दी है। कमलनाथ ने इसका एक रास्ता सुझाया है कि टिकट चाहिए तो पद छोड़ो। आइए आपको बताते हैं कि कमलनाथ के इस नए नुस्खे ने किनकी तबीयत खुश्क कर दी है। 



मप्र कांग्रेस ने टिकट के लिए नई गाइडलाइन भी जारी होगी



कांग्रेस को 2023 में विधानसभा चुनाव जिताने के लिए कमलनाथ की नई-नई कोशिशें सामने आ रही हैं। टिकट के लिए नई रणनीति के साथ नई गाइडलाइन भी जारी हो रही हैं। सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि टिकट देने का फॉर्मूला क्या होगा। अब तक सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात करने वाले कमलनाथ ने फॉर्मूले में थोड़ा बदलाव कर दिया है। अब टिकट का आधार सिर्फ सर्वे नहीं होगा, बल्कि नेताओं का आपसी समन्वय भी देखा जाएगा। कमलनाथ कहते हैं कि सर्वे पर सब राजी नहीं होते इसलिए सर्वे के साथ समन्वय का ध्यान रखा जाएगा। 



जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारी समेत कई पदाधिकारियों को टिकट नहीं



अब आपको बताते हैं कि आखिर टिकट मिलेगा किसको। कमलनाथ के नए फरमान ने उन नेताओं को मुश्किल में डाल दिया जो विधानसभा चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखते हैं। कमलनाथ ने कह दिया कि कांग्रेस में जो पद पर है उसको टिकट नहीं मिलेगा। जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारी से लेकर जिला अध्यक्ष तक टिकट के क्राइटेरिया में नहीं आते। कमलनाथ के इस क्राइटेरिया पर टिकट मिली तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिला प्रभारी टिकट की दौड़ से बाहर आ जाएंगे। कमलनाथ ने साफ कह दिया है कि टिकट चाहिए तो पद छोड़ना पड़ेगा। यदि पद पर रहोगे तो टिकट से हाथ धोना पड़ेगा। कमलनाथ ने जो जंबो कार्यकारिणी घोषित की है उसमें इस बात का ख्याल रखा गया है। जो नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं उनको भी टिकट से बाहर रखा गया है।



ये हैं जिलों के प्रभारी और टिकट के दावेदार









जिला


प्रभारी





श्योपुर


दिनेश गुर्जर





ग्वालियर


महेंद्र सिंह चौहान





दतिया


कमलेश्वर पटेल





शिवपुरी


रश्मि पंवार शर्मा





सागर


अवनीश भार्गव





टीकमगढ़


चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी





छतरपुर


नारायण प्रजापति





रीवा


प्रतापभानु शर्मा





शहडोल


राजेंद्र मिश्रा





जबलपुर


सुनील जैन





बालाघाट


तरुण भनोट





छिंदवाड़ा


नरेश सराफ





बैतूल


सविता दीवान शर्मा





नर्मदापुरम


संजय शर्मा





भोपाल


मुकेश नायक





राजगढ़


राजकुमार पटेल





आगर


नूरी खान





बड़वानी


अर्चना जायसवाल





उज्जैन


शोभा ओझा





टिकट बंटवारे पर कमलनाथ एमपी कांग्रेस में हड़कंप Congress Strategy in Assembly Election 2023 Kamalnath Statement on Ticket MP News एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 एमपी न्यूज MP Congress Caos MP Assembly Election 2023 विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस रणनीति