मध्यप्रदेश के किस विधायक की मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद मची हलचल, आप में जाने के संकेत

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के किस विधायक की मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद मची हलचल, आप में जाने के संकेत

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. उज्जैन में मालवा क्षेत्र के एक कांग्रेस विधायक की नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद राजनीति का सियासी पारा चढ़ गया है। इस मुलाकात से कांग्रेस नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं।



मुलाकात से कांग्रेस की बढ़ी टेंशन



कांग्रेस की टेंशन इसलिए बढ़ी है क्योंकि हाल ही में इस विधायक के खास समर्थक और जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी पार्टी को अलविदा कर आप में शामिल हो गए हैं। इसके बाद नागदा-खाचरोद से कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की मनीष सिसोदिया से मुलाकात की तस्वीर सोमवार (16 जनवरी) को सोशल मीडिया में वायरल होने से कांग्रेस में हलचल मच गई है।



आप के व्हाट्सएप ग्रुप से वायरल हुआ विधायक गुर्जर और सिसोदिया का फोटो



उज्जैन में आप से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए गए। नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर की दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात के फोटो ने कांग्रेस के खेमे में खलबली मचा दी है। इस फोटो में गुर्जर, मनीष सिसोदिया को फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुर्जर ने हाल में नई दिल्ली में सिसोदिया से मुलाकात की है।



सचिन पायलट के नजदीकी माने जाते हैं दिलीप सिंह गुर्जर



नागदा-खाचरोद इलाके में कांग्रेस का बड़ा और प्रमुख चेहरा माने जाने वाले विधायक गुर्जर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नजदीकी माने जाते हैं। गुर्जर की सिसोसिया के साथ तस्वीर से कांग्रेस के बड़े नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। गुर्जर 2018 के चुनाव में नागदा-खाचरोद सीट से कांग्रेस से चौथी बार विधायक चुने गए थे। इससे पहले वे यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। द सूत्र संवाददाता ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात को लेकर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।



गुर्जर के समर्थक सुबोध स्वामी आप में हुए शामिल



विधायक गुर्जर की मनीष सिसोदिया से मुलाकात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले हफ्ते ही उज्जैन जिला कांग्रेस में उनके खास समर्थक रहे सुबोध स्वामी कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। वे कांग्रेस की जिला ग्रामीण इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष थे। बताया गया है कि स्वामी ने कुछ दिनों पहले इंदौर आए आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार में सामान्य प्रशासन मंत्री गोपाल राय से मुलाकात के बाद कांग्रेस को अलविदा कहा है। उनके साथ कई समर्थक भी आप में शामिल हुए हैं। इसके बाद उन्होंने नागदा में प्रेस कान्फ्रेंस कर जल्द ही आप का एक बड़ा सम्मेलन होने और इसमें कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं के भी शामिल होने का संकेत दिया है।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर लॉ कॉलेज के डॉ. ईनामुर्रहमान की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची MP सरकार, CJI बोले- क्या आपके पास और कोई काम नहीं है



सुबोध स्वामी ने कांग्रेस पर लगाए थे आरोप



सुबोध स्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस में खुद की और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व की सत्ता पक्ष से सांठगांठ है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। जल्द ही नागदा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक जिला सम्मेलन किया जाएगा। इसमें पार्टी के स्थानीय बड़े नेताओं को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।


mp congress MLA meets manish sisodia in ujjain Congress MLA Dilip Singh Gurjar Nagada MLA Dilip Singh Gurjar mp congress MLA may joins aap उज्जैन में कांग्रेस विधायक मनीष सिसोदिया से मिले कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर नागदा विधायक दिलीप सिंह गुर्जर