इंदौर के कांग्रेस MLA जीतू पटवारी का आरोप- CM ने जो कहा, वो किया नहीं, जो कह रहे, वो कर नहीं सकते, 13 को प्रदर्शन के लिए पहुंचें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर के कांग्रेस MLA जीतू पटवारी का आरोप- CM ने जो कहा, वो किया नहीं, जो कह रहे, वो कर नहीं सकते, 13 को प्रदर्शन के लिए पहुंचें

BHOPAL/INDORE. मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसको लेकर कांग्रेस स्पीकर गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। अब जीतू ने 9 मार्च को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने 13 मार्च को बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ राजभवन घेरने का ऐलान किया है। 



वीडियो में जीतू ने शिवराज से पूछे कई सवाल



एमपी के मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ सालों में एक लाख बार कहा कि मैं किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा। इन्हीं मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं मिट्टी भी 2200 रुपए में खरीद लूंगा। अब गेहूं समर्थन मूल्य से नीचे खरीदा जा रहा है। मंडियों में गेहूं 1700, 1800, 1500 रुपए में बिक रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा वो किया नहीं, जो कह रहे हैं, वो कर नहीं सकते, क्योंकि हम 20 साल से शिवराज सिंह चौहान की काम करने की शैली को देख रहे हैं। 



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 13 मार्च को सभी प्रदेश जनों, कांग्रेस नेताओं, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल-जनपद-जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और जो विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे लोगों को लेकर राजभवन का घेराव करने के लिए भोपाल पहुंचें। गेहूं 3 हजार रुपए क्विंटल गेहूं बिकना चाहिए, तभी किसान की आय दोगुनी होगी। इस भाव को हम सबको जीना चाहिए। क्या हुआ बैकलॉग के पदों का, क्या हुआ एक लाख नौकरियों का, क्या हुआ किसानों की इनकम दोगुनी करने का, क्या हुआ व्यापमं-पीएससी के एग्जाम्स का। मध्य प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह से ऐसे कई सवाल करने हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर हम सबको कमलनाथ जी की अगुआई में ज्यादा से ज्यादा तादाद में भोपाल पहुंचना है। मुझे पता है कि पुलिस जगह-जगह रोकेगी, बैरिकेड्स लगेंगे, षड़यंत्र रचे जाएंगे, तब भी आप सबको पहुंचना है। और शांति-विनम्रता से पहुंचना है। हम अहिंसा और गांधीजी के रास्ते से विरोध करेंगे। निलंबन इनका हथियार है। मुझे निलंबित करके ये सबको डराना चाहते हैं। पर आपका सहयोग हमारा हथियार है। तो आप सब आए, सरकार के अहंकार के खिलाफ खड़े हों और उनकी चूलें हिलाएं।




— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 9, 2023




— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 9, 2023



खबर अपडेट हो रही है...



वीडियो देखें- 




Jitu Patwari Suspention Budget Session MP Congress MLA Jitu Patwari MP News जीतू पटवारी वीडियो जीतू पटवारी विवाद बयान जीतू पटवारी निलंबन बजट सेशन एमपी न्यूज एमपी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी Jitu Patwari Video Jitu Patwari Controversy Statement
Advertisment