भोपाल. 26 सितंबर को कांग्रेस (Congress) ने राजधानी की खराब सड़कों के विरोध में करोंद चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने गड्ढों वाली खराब सड़कों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर घंटियां बजाई गई, लड्डू भी बांटे गए, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर डांस भी किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने गड्ढों का नाम बीजेपी (BJP) नेताओं के नाम पर रखे हैं। जैसे सीएम शिवराज (CM Shivraj) का मामा गड्ढा, पीडब्ल्यूडी मंत्री का गोपाल गड्ढा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री का विश्वास गड्ढा नामकरण किया गया।
कैलाश विजयवर्गीय की होर्डिंग लगाई
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने अनोखा प्रदर्शन करते हुये ख़स्ताहाल सड़कों के गड्ढों का विधिविधान से पूजन करते हुये नामकरण किया।
इसमें मुख्यमंत्री का मामा गड्डा, पीडब्ल्यूडी मंत्री का गोपाल गड्डा, और स्थानीय मंत्री का विश्वास गड्डा नामकरण किया गया। pic.twitter.com/9O8V5CuFvl
— MP Congress (@INCMP) September 26, 2021
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंदौर (Indore) की नाला टैपिंग समस्या के लिए एक फेसबुक पोस्ट लिखकर प्रशासन को जिम्मेदार ढहराया था। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदर्शन के दौरान विजयवर्गीय की पोस्ट का पोस्टर लगवाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला (Manoj Shukla) ने कहा कि बारिश में मध्यप्रदेश के कई पुल और सड़के बह गई, इससे सरकार की पोल खुली है। उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़ों के बाजीगर सीएम स्वच्छता में तो भोपाल (Bhopal) को दूसरे नंबर पर ले आते हैं लेकिन यहां की खराब सड़के हकीकत बताती है।