किस्मत का खेल: मैक्सिको में हुई गोलीबारी में MP की बहू की मौत, आइसक्रीम खाने गई थी

author-image
एडिट
New Update
किस्मत का खेल: मैक्सिको में हुई गोलीबारी में MP की बहू की मौत, आइसक्रीम खाने गई थी

जबलपुर. 22 अक्टूबर को मैक्सिको (Mexico) में हुई गोलीबारी (Shooting) में जबलपुर (Jabalpur) की अंजलि रेयात (30) की भी मौत हो गई। अंजलि अपने पति उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ कैलिफोर्निया (California) के सैन जोस में रहते हैं। 22 अक्टूबर को अंजलि का बर्थडे (Birthday) पर भी था। वह नेटफ्लिक्स (Netflix) में सीनियर मैनेजर (Senior Manager) थी। अंजलि के ससुर बीपी श्रीवास्तव अग्रवाल कॉलोनी में रहते थे। एक महीने पहले परिवार नोएडा शिफ्ट हो गया। दोनों की शादी 2016 में हुई थी। अंजलि हिमाचल (Himachal) की रहने वाली थी।

अंजलि गोलीबारी का शिकार हुई

अंजलि का 22 अक्टूबर को 30वां जन्मदिन था।  माता-पिता ने और ससुर ने बधाइयां भी दी थी। उत्कर्ष अंजलि को लेकर मैक्सिको के कैरेबियन तट रिसॉर्ट टुलम गए थे। वहां डिनर के बाद एक स्टॉल से आइसक्रीम खाने पहुंचे थे तभी अचानक से दो ड्रग गिरोह की गोलीबारी में अंजलि समेत एक जर्मन महिला की मौत हो गई। पति उत्कर्ष ने ये खबर शिकागो में रह रहे भाई आशीष को दी। आशीष ने इसके बाद अन्य परिजन को ये बात बताई।

कोरोना के चलते परिवार के साथ बिताया था कुछ वक्त

अंजलि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थी। सोशल अकाउंट में अंजलि का परिचय सैन जोस, कैलिफोर्निया में रहने वाली हिमाचल प्रदेश की ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में दिया गया है। सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ही अंजलि ने इस अकाउंट पर तुलुम में समुद्र के किनारे की पोस्ट डाली थी। अंजलि के पिता ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले साल सोलन में उन्हें बेटी के साथ तीन-चार महीने का समय मिल गया था।

daughter-in-law MP Jabalpur Anjali shooting himachal The Sootr maxico