BHOPAL.एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के छात्रों का इंतजार सोमवार को खत्म हुआ। दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा 15 मई दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट घोषित किया गया। जारी रिजल्ट में 5वीं में 82.27% और 8वीं 76.09% स्टूडेंट्स पास हुए। स्टूडेंट्स मप्र शिक्षा विभाग की वेबसाइट mpbse.nic.in और राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट rskmp.in से रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स को रिजल्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी किए जाएंगे।
15 लाखों से अधिक बच्चों को रिजल्ट का इंतजार
एमपी बोर्ड के लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। एमपीबीएसई कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षाएं अप्रैल माह में हुई थीं। एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं की परीक्षा में 8.65 लाख व 8वीं की परीक्षा में 7.70 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
छात्राओं ने मारी बाजी
5वीं का रिजल्ट 82.27% और 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल रहे। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% स्टूडेंट्स रहे, शहरों में यह आंकड़ा 72.73% रहा। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 5वीं में 84.3% छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3% है। 8वीं में 78.9% छात्राएं सफल रहीं। 73.5% छात्र 8वीं में पास हुए।
इतने फीसदी स्टूडेंट हुए पास
शिक्षा विभाग द्वारा जारी रिजल्ट में 5वीं में 82.27% और 8वीं 76.09% स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे। इस साल शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 84.34%, अशासकीय स्कूलों का पास परेसेंटेज 79.07% और मदरसा स्कूलों का पास परसेंटेज 62.62% रहा है।
ये भी पढ़ें...
री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई
एमपी बोर्ड द्वारा 5वीं, 8वीं कक्षा के रिजल्ट आज जारी होंगे। जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वे री-इवैल्यूएशन और इम्प्रूवमेंट के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से 16 मई से 30 मई तक री-इवैल्यूएशन और इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इन आसान स्टेप्स से देखें नतीजे
- रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mpbse.nic.in पर।