मध्य प्रदेश में ड्राइविंग के नए नियम, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर 500 रु और हैलमेट ना लगाने पर 300 रु. जुर्माना देना होगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में ड्राइविंग के नए नियम, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर 500 रु और हैलमेट ना लगाने पर 300 रु. जुर्माना देना होगा

BHOPAL. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने वाहन चलाने के दौरान नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने की नई दरें लागू कर दी हैं। 6 मार्च को इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया। अब बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं, बाइक पर हैलमेट नहीं लगाने पर 300 रुपए भरने पड़ेंगे। लापरवाही से वाहन दौड़ाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।



इस अपराध को दोहराने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना चुकाना होगा। परिवहन विभाग ने 20 अधिकारियों को जुर्माने के अधिकार दिए हैं। इनमें यातायात पुलिस के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक को भी अधिकार दिए गए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों के पास भी अधिकार रहेंगे। प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए वाहनों पर लगने वाले जुर्माने की रकम का रिवीजन किया गया था। कैबिनेट में जुर्माने का प्रस्ताव पास होने के बाद अधिसूचना जारी की गई। अलग-अलग अपराध की अलग-अलग राशियां निर्धारित की गई हैं।



अब यह रहेगी जुर्माने की राशि




  • यात्री वाहन में ओवरलोडिंग पर प्रति यात्री 200 रुपए फाइन।


  • एंबुलेंस व आपातकालीन वाहन का रास्ता रोकने पर 10 हजार रुपए जुर्माना।

  • बिना लाइसेंस के गैर परिवहन वाहन चलाने पर एक हजार और परिवहन वाहन पर 5 हजार जुर्माना।

  • अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा परिवहन वाहन चलाने पर 5 हजार और गैर परिवहन वाहन पर एक हजार रुपए का जुर्माना।

  • गैर परिवहन वाहन निर्धारित स्पीड लिमिट से ज्यादा रफ्तार में चलाने पर एक हजार और परिवहन वाहन पर 3 हजार रुपए जुर्माना।

  • गैर परिवहन वाहन पर प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट नहीं होने पर एक हजार और परिवहन वाहन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना।

  • प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने पर एक हजार और दोबारा नियम तोड़ने पर दो हजार रुपए चुकाने होंगे।

  • ओवर लोडिंग कर सड़कों को नुकसान पहुंचाने पर 10 हजार रुपए भरना पड़ेंगे।


  • MP News एमपी ट्रांसपोर्ट विभाग रोड सेफ्टी एमपी हैलमेट के बिना फाइन एमपी सीट बेल्ट जरूरी एमपी नए ड्राइविंग नियम MP Transport Department Road Safty Without Helmet Fine Seat Belt Compulsory MP MP New Driving Rule एमपी न्यूज
    Advertisment