DAMOH. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है। 16 दिसंबर को पवई के अपर सेशन कोर्ट ने बेल की अर्जी निरस्त कर दी। राजा पटेरिया को 13 दिसंबर को हटा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। इसे बाद उन्हें पन्ना ले जाया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पटेरिया ने लगाई थी जमानत के लिए लगाई थी याचिका, पर कोई फायदा नहीं हुआ
राजा पटेरिया ने जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर पुलिस ने केस डायरी पेश करने के लिए 2 दिन का समय मांगा था। 16 दिसंबर को पवई पुलिस के डायरी पेश किए जाने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश सचिंद्र श्रीवास्तव ने जमानत याचिका निरस्त कर दी। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के वकील गोविंद सिंह का कहना है कि अब हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी।
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं...
राजा पटेरिया बोले थे- मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो
कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का 12 दिसंबर को बड़ा बयान सामने आया। इसमें वे कथित तौर पर पीएम मोदी की हत्या की बात कह रहे हैं। हालांकि बाद में वे अपने बयान से पलट गए। वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कहते दिख रहे हैं- 'मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।’ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटेरिया पर केस दर्ज के आदेश दिया, जिसके बाद FIR हो भी गई।
मैं गांधी को मानने वाला आदमी, हत्या की बात नहीं कर सकता- राजा पटेरिया
राजा पटेरिया का कथित तौर पर जो वीडियो सामने आया, इसमें वे कुछ कार्यकर्ताओं से कहते नजर आ रहे हैं- मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार। कल (11 दिसंबर) को मंडलम सेक्टर (पवई) में कार्ड वितरण के दौरान का एक वीडियो जारी हुआ। इसमें मुझे बताया गया कि मैं कह रहा हूं कि मोदी की हत्या कर दो। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। हत्या की बात नहीं कर सकता। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया। मेरा कहने का आशय था कि राजनीतिक क्षेत्र में उनको पराजित करके संविधान बचाना है। अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों की रक्षा करने के लिए मोदी को हराना जरूरी है। मेरा मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था। यह फ्लो में हुआ, लेकिन जिस व्यक्ति ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने बस यही हिस्सा उठाया। वीडियो एडिट किया गया है। बयान को तोड़कर पेश किया गया।
(इनपुट- जबलपुर से राजीव श्रीवास्तव)